Motorola ने भारत में लॉन्च किया Razr 60 Ultra, 4 इंच कवर डिस्प्ले, जानें स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 7 इंच 1.5K (1,224 x 2,992 पिक्सल्स) pOLED LTPO फोल्डेबल मेन डिस्प्ले 165 Hz के रिफ्रेश रेट और 4,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 4 इंच कवर डिस्प्ले और 7 इंच की इनर स्क्रीन है
  • इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया गया है
  • यह Android 15 पर बेस्ड Hello UI पर चलता है
Motorola ने भारत में लॉन्च किया Razr 60 Ultra, 4 इंच कवर डिस्प्ले, जानें स्पेसिफिकेशंस

यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Hello UI पर चलता है

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola ने मंगलवार को देश में Razr 60 Ultra को लॉन्च किया है। इस क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन में 4 इंच का कवर डिस्प्ले और 7 इंच की इनर स्क्रीन है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 4,700 mAh की बैटरी वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Motorola Razr 60 Ultra का भारत में प्राइस, उपलब्धता 

इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को पिछले महीने इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया गया था। इसके 16 GB के RAM और 512 GB की स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट का भारत में प्राइस 99,999 रुपये का है। इस स्मार्टफोन को चुनिंदा बैंकों के कार्ड्स से खरीदने पर 10,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। इससे Razr 60 Ultra का प्राइस घटकर 89,999 रुपये हो जाएगा। इसके अलावा 12 महीनों के लिए 7,500 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट EMI का भी विकल्प है। इस स्मार्टफोन को Mountain Trail, Rio Red और Scarab कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon, Reliance Digital, कंपनी की वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए 21 मई से की जाएगी। Reliance Jio के पोस्टपेड यूजर्स को 749 रुपये और इससे अधिक के प्लांस पर 15,000 रुपये के बेनेफिट्स मिल सकते हैं। इनमें Amazon Prime, Netflix, Jio TV और JioAiCloud के एक्सेस के साथ ही 36 महीनों के लिए 10 GB का डेटा वाउचर शामिल हैं। 

Razr 60 Ultra के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 7 इंच 1.5K (1,224 x 2,992 पिक्सल्स) pOLED LTPO फोल्डेबल मेन डिस्प्ले 165 Hz के रिफ्रेश रेट और 4,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें 4 इंच की pOLED LTPO कवर स्क्रीन 1,272 x 1,080 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन और 3,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ दी गई है। इसके डिस्प्ले के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सेरेमिक प्रोटेक्शन दिया गया है। 

Razr 60 Ultra में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया गया है। यह Android 15 पर बेस्ड Hello UI पर चलता है। कंपनी ने बताया है कि इसके लिए तीन OS अपग्रेड और चार वर्ष के सिक्योरिटी अपडेट उपलब्ध कराए जाएंगे। इस स्मार्टफोन में Moto AI 2.0 सुइट फीचर्स एक अलग Moto AI की के साथ दिए गए हैं। Razr 60 Ultra में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपार्चर और ऑप्टिकम इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा इनर स्क्रीन पर है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। 

 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले7.00 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 ऐलीट
फ्रंट कैमरा50-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल
रैम16 जीबी
स्टोरेज512 जीबी
बैटरी क्षमता4700 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन1224x2992 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

आकाश आनंद

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
आकाश आनंद मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »