चीनी कंपनी iQOO का लेटेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो
iQOO Z10 5G बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर से लैस यह स्मार्टफोन अमेजन पर भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। 7,300mAh की धांसू बैटरी वाले इस फोन की खरीद पर पुराना या मौजूदा फोन देकर अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। एंड्रॉयड 15 पर काम करने वाले इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। आइए iQOO Z10 5G पर मिलने वाली डील से लेकर ऑफर और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iQOO Z10 5G Price, Offers
iQOO Z10 5G का 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर
21,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 1500 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 20,499 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट पर एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देकर 20,550 रुपये की छूट पा सकते हैं। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
iQOO Z10 5G Specifications
iQOO Z10 5G में 6.77 इंच की फुल एचडी प्लस+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,392 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 387ppi पिक्सल डेनसिटी है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिप से लैस है। Z10 5G में 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,300mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP65 रेटिंग से लैस है। Z10 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच OS 15 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Z10 5G के रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS)और f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 163 मिमी, चौड़ाई 76.40 मिमी, मोटाई 7.93 मिमी और वजन लगभग 199 ग्राम है। यह स्मार्टफोन ग्लेशियर सिल्वर और स्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।