चीन के मीडिया आउटलेट ग्लोबल टाइम्स (Global Times) को भारत ने देश के अंदर ब्लॉक कर दिया है। फैसला भारत-पाकिस्तान सैन्य वार्ता के कुछ दिनों बाद लिया गया है। गौरतलब है कि ग्लोबल टाइम्स भारत के बारे में गलत सूचना फैला रहा था। आज यानी 14 मई, बुधवार को भारत ने ग्लोबल टाइम्स के अधिकारिक X हैंडल को ब्लॉक कर दिया है। Global Times चीन में सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी का अधिकारिक मुखपत्र है जो पिछले काफी समय से भारत के बारे में गलत खबरें फैला रहा था।
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत ने अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों का नाम बदलने के
चीन के प्रयासों को सिरे से खारिज कर दिया है। भारत की ओर से कहा गया है कि इस तरह के बेतुके प्रयासों से इस निर्विवाद वास्तविकता में कोई बदलाव नहीं आएगा कि यह (अरुणाचल प्रदेश) राज्य "भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा"। नई दिल्ली की ओर से यह प्रतिक्रिया बीजिंग द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के लिए चीनी नामों की घोषणा करने के जवाब में आई है, जिसे पड़ोसी देश तिब्बत का दक्षिणी भाग होने का दावा करता है।
ET की
रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने देखा है कि चीन भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम लेने के अपने व्यर्थ और निरर्थक प्रयासों में लगा हुआ है। हमारे सैद्धांतिक रुख के अनुरूप हम इस तरह के प्रयासों को स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं।"
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जायसवाल ने ये बातें तब कहीं जब वे इस मुद्दे पर मीडिया के एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, "रचनात्मक नामकरण से इस निर्विवाद वास्तविकता में कोई बदलाव नहीं आएगा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग था, है और हमेशा रहेगा।" बता दें कि चीन में भारतीय दूतावास ने गलत सूचना फैलाने के बारे में चेतावनी भी दी है। दूतावास ने पाकिस्तान में भारतीय सैन्य कार्रवाइयों के बारे में गैर-सत्यापित दावों को लेकर आउटलेट Global Times को आगाह किया था। इस बीच, भारत ने अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के चीन के प्रयासों को भी खारिज कर दिया और इस क्षेत्र को भारत का अभिन्न अंग बताया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।