Motorola Edge 70 Ultra में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 5 हो सकता है। Motorola Edge 50 Ultra में Snapdragon 8s Gen 3 दिया गया था
यह Motorola Edge 50 Ultra की जगह ले सकता है
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola का नया हैंडसेट जल्द लॉन्च किया जा सकता है। Motorola Edge 70 Ultra के डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। यह Motorola Edge 50 Ultra की जगह ले सकता है।
चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर पोस्ट में एक टिप्सटर ने आगामी स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स को लीक किया है। Motorola Edge 70 Ultra में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 5 हो सकता है। Motorola Edge 50 Ultra में Snapdragon 8s Gen 3 दिया गया था। आगामी स्मार्टफोन में 6.7 इंच फ्लैट OLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। Motorola Edge 50 Ultra में 6.7 इंच LTPS pOLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है।
आगामी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल हो सकता है। Motorola Edge 50 Ultra में 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। हाल ही में Motorola Edge 70 Ultra का डिजाइन लीक हुआ था। यह टेक्सचर्ड रियर पैनल के साथ है। इसमें बाएं कोने पर ऊपर स्क्वेयर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। इसमें दायीं ओर पावर बटन और वॉल्यूम कंट्रोल हैं।
भारत में मोटोरोला के एक स्मार्टफोन को अगले सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। Motorola Edge 70 में 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी। इसे Pantone Gadget Grey, Pantone Lily Pad और Pantone Bronze Green कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। Motorola Edge 70 में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 4,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ मिलेगा। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 68 W वायर्ड और 15 W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। Motorola Edge 70 के रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और Macro Vision के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जाएगा। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसमें थर्मल मैनेजमेंट के लिए वेपर कूलिंग चैंबर होगा। हाल ही में इस स्मार्टफोन को चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में पेश किया गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रिप्टोकरेंसी कोई फाइनेंशियल एसेट नहीं, सिर्फ कोड का एक पीस हैः RBI ने दी चेतावनी