ControlZ पर 70% डिस्काउंट पर Motorola स्मार्टफोन! इस तारीख से शुरू होगी बंपर सेल
ControlZ ने भारत में Moto Days Flash Drop की घोषणा की है, जो 16 नवंबर दोपहर 12 बजे से controlz.world पर लाइव होगा। इस सेल में Moto Edge से लेकर Razr Ultra जैसे प्रीमियम Moto मॉडल्स को मार्केट कीमत से 70% तक कम में खरीदा जा सकेगा। सभी डिवाइस ControlZ के ऑटोमेशन-आधारित रिन्यूअल प्रोसेस से होकर निकलते हैं और 12-महीने की वारंटी, नए जैसे एक्सेसरीज और EMI विकल्पों के साथ मिलते हैं।