इस साल मोटोरोला के
कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं और कंपनी उनपर काम कर रही है। ताज़ा रिपोर्ट मोटो ज़ेड2 प्ले के बारे में है। कथित मोटो ज़ेड2 प्ले हैंडसेट के रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) ऑनलाइन सार्वजनिक हो गए हैं जिससे फोन के डिज़ाइन का खुलासा हुआ है।
डिवाइस की तस्वीरें
टेक्नोबफेलो द्वारा साझा की गई हैं। इसमें मोटो ज़ेड2 प्ले को फ्रंट, बैक और किनारों से दिखाया गया है। पहली झलक में यही कहा जाएगा कि मोटो ज़ेड2 प्ले अपने पुराने वेरिएंट मोटो ज़ेड प्ले जैसा ही है। फ़र्क होम बटन के डिज़ाइन में है। कैमरा मॉड्यूल इस बार भी उभार वाला है और इसकी प्रोटेक्शन के लिए किनारे पर मेटल रिंग का इस्तेमाल हुआ है। वॉल्यूम और पावर बटन को हैंडसेट के दायें किनारे पर जगह मिली है। मोटो ज़ेड2 प्ले में भी कनेक्टेड पिन हैं, यानी यूज़र इस फोन के साथ मोटो मॉड्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। फ्रंट पैनल पर भी एक फ्लैश है।
डिवाइस के कथित लॉन्च तारीख के बारे में भी जानकारी मिली है। दरअसल, डिस्प्ले पर 8 जून की तारीख नज़र आ रही है। संभव है कि मोटो ज़ेड2 प्ले को इसी दिन लॉन्च किया जाए। बता दें कि यह अनुमान है और यह पूरी तरह से गलत भी साबित हो सकता है। स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। डिज़ाइन में तो कोई बड़ा अपग्रेड नज़र नहीं आ रहा है, संभव है कि स्पेसिफिकेशन में बड़े बदलाव देखने को मिलें। बैटरी क्षमता पुराने वाले हैंडसेट की तुलना में ज़्यादा बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है।
इसके अलावा मोटोरोला बेहद ही किफायती सी सीरीज़ पर काम रही है। इस सीरीज़ के शुरुआती स्मार्टफोन मोटो सी और मोटो सी प्लस के बारे में
जानकारी सामने आई है। मोटो ई4 और
मोटो एक्स (2017) के बारे में भी जानकारी लीक हुई है और इन्हें जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।