पिछले महीने
तस्वीरें लीक होने के बाद मोटो एक्स (2017) की और फोटो ऑनलाइन सार्वजनिक हुई हैं। इन तस्वीरों में फोन को अलग-अलग तरफ से दिखाया गया है जिससे हमें डिज़ाइन व इसके बारे में और जानकारियां मिली हैं।
मोटो एक्स (2017) की तस्वीरें SlashLeaks द्वारा
साझा की गई हैं और इन फोटो से पुराने दावों की एक बार फिर पुष्टि हुई है। स्मार्टफोन में मोटो ज़ेड की तरह वृताकार कैमरा सेटअप है। बता दें कि रियर हिस्से पर दो कैमरे हैं। स्मार्टफोन में ओवल की बनावट वाला फिंगरप्रिंट सेंसर है। फ्रंट पैनल पर सेल्फी कैमरे के साथ फ्लैश भी दिया गया है। मोटो का ट्रेडमार्क लोगो पिछले हिस्से पर है। वास्तविक तस्वीरों में स्मार्टफोन का एंटिना लाइन भी नज़र आ रहा है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल निचले हिस्से में हैं। 3.5 एमएम ऑडियो जैक टॉप पर है।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो एक्स 2017 स्मार्टफोन में एमएसएम8953 प्रोसेसर (स्नैपड्रैगन 625) है। इसमें 3 जीबी रैम है। हालांकि, दावा 4 जीबी रैम का भी हो चुका है। इस डिवाइस की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी होगी। फोन में 5.5 इंच फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। वहीं, रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल होने की संभावना है।
मोटो एक्स (2017) को जल्द ही लॉन्च किए जाने की संभावना है। हालांकि, लेनोवो की तरफ से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।