लेनोवो ने भारत में मंगलवार को अपने नए मोटो स्मार्टफोन मोटो ज़ेड और मोटो मोटो ज़ेड प्ले
लॉन्च कर दिए। ये दोनों स्मार्टफोन मॉड्यूलर डिज़ाइन के साथ आते हैं और मोटो मॉड्स को जो़ड़कर इनकी क्षमता को और बढ़ाया जा सकता है। मोटो ज़ेड फ्लैगशिप समार्टफोन को दुनिया का सबसे पतला स्लिम स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया जा रहा है। वहीं मोटो ज़ेड प्ले इस सीरीज़ का किफ़ायती स्मार्टफोन है। मोटो ज़ेड को भारत में 39,999 रुपये जबकि मोटो ज़ेड प्ले को 24,999 रुपये में पेश किया गया है।
मोटो ज़ेड को इस साल जून महीने में मोटो ज़ेड फोर्स के साथ
लेनोवो टेक वर्ल्ड 2016 इवेंट में पेश किया गया था। सीरीज के सबसे किफायती हैंडसेट
मोटो ज़ेड प्ले को आईएफए 2016 में लॉन्च किया गया था। मोटो ज़ेड और मोटो ज़ेड प्ले स्मार्टफोन 17 अक्टूबर से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया पर रात 11 बजकर 59 मिनट से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। आइए जानते हैं मोटो ज़ेड और मोटो ज़ेड प्ले स्मार्टफोन में क्या कुछ है खास।
मॉड्यूलर डिज़ाइनमोटो ज़ेड और मोटो ज़ेड प्ले दोनों ही मोटो मॉड्स के साथ आते हैं। मोटो मॉड्स एक मॉड्यूलर सिस्टम है जिससे यूज़र स्मार्टफोन में और ज्यादा फंक्शन शामिल कर पाएंगे। अलग से अटैच की जा सकने वाली इन एक्सेसरी से स्मार्टफोन को और ज्यादा फंक्शनल बनाया जा सकता है। निश्चित तौर पर स्मार्टफोन में दिया गया यह कॉन्सेप्ट अब तक का सबसे बेहतर सुधार है। मोटो ज़ेड और मोटो ज़ेड प्ले दोनों ही मोटो मॉड सपोर्ट करते हैं। कंपनी द्वारा पेश किए मोटो मॉड इन दोनों डिवाइस पर काम करते हैं। लेनोवो ने वादा किया है कि मोटो ज़ेड की आने वाली तीन जेनरेशन के साथ ये मोटो मॉड काम करेंगे।
बाजार में चार मोटो मॉड खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। इनमें मोटो ज़ेड प्ले के साथ लॉन्च किया गया हैसलब्लेड ट्रू ज़ूम मॉड भी शामिल है। मोटो ज़ेड प्ले में मोटो मॉड को अटैच करना बेहद आसान है और यह बात हमें बेहद पसंद भी आई। आपको फोन को खोलने या कोई भी चीज बदलने की जरूरत नहीं पड़ती। सिर्फ फोन के रियर पर मॉड को टच करें और यह चुंबक की तरह चिपक कर अटैच हो जाएगा। मॉड को फोन से अलग करना भी उतना ही आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ एक्सेसरी को खींचना होगा। मॉड की कनेक्टिविटी भी बेहद अच्छी है। हमने जेबीएल साउंडबूस्ट को तब अटैच किया जब पहले से फोन में म्यूज़िक प्ले हो रहा था और ज़ेड प्ले ने इसे तुरंत डिटेक्ट कर लिया और कुछ ही मिनटों में फोन बिना हमारे कुछ किए उस पर स्विच हो गया। यही बात दूसरे मॉड पर भी लागू होती है और उन्हें भी इसी तरह रियर से जोड़ा व अलग किया जा सकता है।
रैममोटो ज़ेड स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम है। फोन 32 जीबी या 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के दो वेरिएंट में आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (2 टीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। वहीं मोटो ज़ेड प्ले में 3 जीबी रैम है। और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमराडुअल सिम मोटो ज़ेड में ऑप्टिकल इमेज़ स्टेबिलाइज़ेशन, सीसीटी फ्लैश व डुअल एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/1.8 और लेज़र ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे में 1080 पिक्सल एचडी वीडियो (60 फ्रेम प्रति सेकेंड), स्लो मोशन वीडियो और वीडियो एचडीआर (1080 पिक्सल और 4के) जैसे फ़ीचर हैं। फ्रंट फ्लैश, अपर्चर एफ/2.2 और एक वाइड एंगल लेंस के साथ फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
मोटो ज़ेड प्ले में डुअल एलईडी फ्लैश, लेज़र ऑटोफोकस, फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। कैमरे में प्रोफेशनल मोड, क्विक कैप्चर, 4एक्स डिजिटल ज़ूम, बर्स्ट मोड, ऑटो एचडीआर और पैनोरमा जैसे मोड हैं। रियर कैमरे से 720 पिक्सल (120 फ्रेम प्रति सेकेंड). 1080 पिक्सल (30 फ्रेम प्रति सेकेंड) और 4के (30 फ्रेम प्रति सेकेंड) की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसके अलावा स्लो मोशन वीडियो भी रिकॉर्ड की जा सकती है। वहीं सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.2, वाइड एंगल लेंस और फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। शानदार सेल्फी के लिए कैमरे में ऑटो नाइट मोड, ब्यूटिफिकेशन सॉफ्टवेयर और प्रोफेशनल मोड भी दिए गए हैं।
बैटरीमोटो ज़ेड में 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन को 24 घंटे तक मिक्स इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक सिर्फ 15 मिनट में चार्जिंग के साथ फोन को 7 घंटे तक इस्तेमाल करने के लिए पावर मिल सकती है।
मोटो ज़ेड प्ले में 3510 एमएएच की बैटरी है जो मोटो ज़ेड से थोड़ी बड़ी है। मोटोरोला का दावा है कि फोन को 45 घंटे तक मिक्स इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के साथ एक टर्बो चार्जर आता है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि 15 मिनट में बैटरी को 8 घंटे तक इस्तेमाल के लिए चार्ज किया जा सकता है।