मोटोरोला का
मोटो एक्स प्ले (
रिव्यू) अपने समय का शानदार फोन साबित हुआ था। और आज, लेनोवो की ज़ेड सीरीज़ के स्मार्टफोन मोटो ज़ेड प्ले ने एक बार फिर वहीं सुर्खियां बटोर रहा है। मोटो ज़ेड सीरीज़ कंपनी की नई फ्लैगशिप रेंज है और इसने एक्स सीरीज़ मॉडल की जगह ली है। हालांकि, लेनोवो का दावा है कि
मोटो एक्स सीरीज़ खत्म नहीं हुई है लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि लेनोलो के प्रीमियर टायर स्मार्टफोन अब मोटो ज़ेड रेंज के तहत ही पेश होंगे।
इस हिसाब से, मोटो ज़ेड प्ले स्मार्टफोन को मोटो एक्स प्ले का रिप्लेसमेंट कहा जा सकता है। हमें इस फोन के साथ इस साल आईएफए इवेंट में कुछ समय गुजारने का मौका मिला और अह यह फोन
भारत में लॉन्च हो गया है। अब देखना है कि यह फोन बाजार में किस तरह टक्कर देता है।
मोटो ज़ेड प्ले डिज़ाइन और बनावटमोटो ज़ेड प्ले स्मार्टफोन ज़ेड सीरीज़ के
मोटो ज़ेड फोन जैसा स्लिम नहीं है। लेकिन असल में यह अच्छी बात ही है। हम निज़ी तौर पर एक ऐसा स्मार्टफोन लेने का सुझाव देंगे जो ज्यादा सुरक्षित हो और आपकी जेब में आसानी से फिट हो सके। और मोटा होने का मतलब है कि हाथ में पकड़ते समय और टाइपिंग करते समय हाथों में इसकी ग्रिप अच्छी रहती है। हालांकि, हमें फोन की लंबाई से थोड़ी समस्या हुई क्योंकि अधिकतर पॉकेट में से इसे फिट रखना आसान नहीं होता। स्टायल शैल बैक कवर के साथ फोन बिना कवर के महसूस होता है और ग्लास रियर कवर के चलते फोन हाथ से बहुत ज्यादा फिसलता है। फोन के साथ एक स्टायल शैल भी आता है।
ऐल्युमिनियम बॉडी के चलते मोटो ज़ेड प्ले रग्ड फोन जैसा अहसास देता है। फोन की बिल्ड क्वालिटी बेहद शानदार है। मोटो एक्स डिज़ाइन हमें खासा पसंद आया था लेकिन ज़ेड प्ले का डिज़ाइन भी बुरा नहीं है। फोन में दिए गए बटन अच्छे से चलते हैं लेकिन थोड़ा छोटा महसूस होते हैं। लेनोवो ने दूसरे बटन और पावर बटन में फर्क करने की कोशिश की है लेकिन अच्छा होता अगर इन्हें दूसरी जगह या फिर अलग साइज़ में दिया होता।
ऊपर की तरफ एक सिम ट्रे है और यूज़र दो नैनो सिम और 2 टीबी तक के एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में नीचे की तरफ एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। फोन में रियर पर एक लेज़र ऑटोफोकस सेंसर और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। स्क्रैच से बचाने के लिए आगे की तरफ उभरा हुआ लेंस, स्टायल शैल के साथ दिया गया है। फोन में कोई स्पीकर ग्रिल नहीं है क्योंकि ईयरपीस लाउडस्पीकर की तरह भी काम करता है।
5.5 इंच फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले से वाइब्रेंट कलर और शार्प टेक्स्ट मिलता है। सूरज की रोशनी में भी फोन को अच्छे से पढ़ा जा सकता है। इसके अलावा फोन के टच में भी हमें कोई दिक्कत नहीं हुई और यह अच्छे से काम करता है। एंड्रॉयड यूआई नेविगेशन के लिए ऑनस्क्रीन बटन दिए गए हैं और स्क्रीन के बिल्कुल नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर है जिसे फोन को लॉक करने या अनलॉक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर अच्छे से काम करता है हालांकि कई बार यह फिंगरप्रिंट की पहचान करने में फेल हो जाता है।
मोटो ज़ेड प्ले खरीदने पर ग्राहको को एक यूएसबी टाइप-सी केबल, 15 वाट का वॉल चार्जर, हेडसेट, सिम प्रोजेक्टर और एक दिशा-निर्देशिका मिलेगी। फोन के साथ आने वाले हेडसेट की क्वालिटी एक प्रीमियम स्मार्टफोन के हिसाब से बुहत अच्छी नहीं है और इसकी क्वालिटी और बेहतर अच्छी हो सकती थी।
मोटो ज़ेड प्ले स्पेसिफिकेशन और फ़ीचरमोटो ज़ेड प्ले में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। हाल ही में हमारे द्वारा रिव्यू किए गए ज़ेनफोन 3 (ज़ेडई552केएल) सहित असूस ज़ेनफोन मॉडल में भी यही प्रोसेसर है। हमें लगता है कि आजकल अधिकतर फोन में फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन आखिरकार नंबर से ज्यादा अहमियत होती है कि फोन को किस तरह से ऑप्टिमाइज़ किया गया है। हालांकि ज़ेड प्ले में दिया गया प्रोसेसर मोटो ज़ेड में दिया गया क्वालकॉम फ्लैगशिप प्रोसेसर जितना दमदार नहीं है लेकिन इससे मल्टीटास्किंग आसानी से की जा सकती है।
3 जीबी रैम से मोटो ज़ेड प्ले के सॉफ्टवेयर से मिलने वाली परफॉर्मेंस ठीक रहती है। आंकड़ों की बात करें तो मोटो ज़ेड प्ले ठीकठाक परफॉर्म करता है। इस स्मार्टफोन में गेमिंग परफॉर्मेंस शानदार रहती है और फोन अच्छे से काम करता है।
बाकी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, ब्लूटूथ 4.0, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, एनएफसी और यूएसबी ओटीजी दिए गए हैं। दोनों सिम स्लॉट में 4जी सपोर्ट करता है। फोन में अलग से वीओएलटीई सपोर्ट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा एफएम रेडियो भी नहीं है और वाई-फाई 802.11 एसी का ना होना भी निराशाजनक है।
मोटो ज़ेड और दूसरे मोटो स्मार्टफोन की तरह ही एंड्रॉयड बेहतर अनुभव देता है। फोन में एनिमेशन में बिना किसी स्मस्या के मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। औसतन 1.1 जीबी रैम हर समय खाली रहती है। मोटो मोड्स और मोटो ऐप के अलावा एंड्रॉयड मार्शमैलो किसी दूसरे नेक्सस फोन की तरह ही काम करता है। मोटो ऐप से जेस्चर आधारित एक्शन किए जा सकते हैं।
मोटो एक्शन से कैमरा ऑपरेट करने, फ्लैश लाइट आदि के लिए हैंड जेस्चर से टॉगल कर सकते हैं। नीचे से ऊपर स्वाइप करने पर स्क्रीन वन हैंडेड मोड पर आ जाती है। मोटो डिस्प्ले से पहली नज़र में समय देख सकते हैं और फोन के स्टैंडबाय में होने पर नोटिफिकेशन भी मिल जाती हैं।
मोटो ज़ेड प्ले परफॉर्मेंसमोटो के प्रीमियम स्मार्टफोन में ऐप परफॉर्मेंस के बारे में शिकायत करना मुश्किल है और मोटो ज़ेड प्ले में भी कुछ बदला नहीं है। फोन की सामान्य परफॉर्मेंस तेज है और यह स्मार्टफोन एक्टिव यूजेज़ के दौरान भी कूल चलता है। मोटो ज़ेड प्ले चार्जिंग के समय थोड़ा गर्म हो जाता है लेकिन गेम खेलते समय और कैमरा इस्तेमाल करते समय फोन में ओवरहीटिंग नहीं होती। मोटो ज़ेड के साथ काम करने वाले सभी मोड इस फोन के साथ भी काम करते हैं। और यह महंगे मोटो ज़ेड का अहसास देता है।
मोटो ज़ेड प्ले में मल्टीमीडिया प्लेबैक बेहद अच्छा है और इसका श्रेय शानदार डिस्प्ले व अच्छे ऑडियो को जाता है। स्पीकर व हेडफोन के लिए ऑडियो सेटिंग अलग से सेट कर सकते हैं। हाई-रिज़ॉल्यूशन वीडियो और 4के वीडियो फाइल भी अच्छे से प्ले होती हैं। साउंड भी अच्छा है। ईयरपीस स्पीकर से बिना किसी दिक्कत के अच्छी आवाज़ आती है। ईयरपीस स्पीकर शानदार आवाज़ देता है और हाई वॉल्यूम पर भी कोई दिक्कत नहीं होती।
मोटो ज़ेड प्ले में पीडीएएफ और लेज़र ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। दिन की रोशनी में, लैंडस्केप तस्वीरें अच्छी डिटेलिंग और कलर प्रोडक्शन के साथ कैद होती हैं। फोन में फोकस तेज होता है और हालांकि हमें कभी-कभी क्लोज़-अप शॉट के दौरान सब्जेक्ट पर फोकस लॉक करने में दिक्कत हुई।
मैक्रो तस्वीरें खासी अच्छी आती हैं। कम रोशनी में लैंडस्केप तस्वीरों में डिटेलिंग कम हो जाती है। कुल मिलाकर, अगर आप तस्वीरों को बहुत ज्यादा क्रॉप नहीं करते हैं तो तस्वीरें अच्छी हैं। अगर आप सेटिंग में जाकर प्रो मोड को मैनुअली ट्वीक करते हैं तो बेहतर रिज़ल्ट आ सकते हैं।
फुल एचडी और 4के के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग बुहत अच्छी है। 120 फ्रेम प्रति सेकेंड और 720 फ्रेम प्रति सेकेंड पर रिकॉर्ड होने वाली स्लो मोशन वीडियो भी अच्छी आती हैं। कैमरा ऐप बेसिक है लेकिन पॉपुलर शूटिंग मोड जैसे प्रोफेशनल और पैनोरमा से अच्छी तस्वीरें कैद होती हैं। अच्छी रोशनी में फ्रंट कैमरे से अच्छी सेल्फी ली जा सकती हैं और रात के समय फ्रंट फ्लैश बढ़िया काम करता है। रियर डुअल-टोन फ्लैश एक छोटे कमरे में अच्छा परफॉर्म करता है।
बैटरी लाइफ मोटो ज़ेड का एक और फ़ीचर है जो बहुत अच्छा परफॉर्म करती है। 3150 एमएएच की बैटरी ने हमारे वीडियो लूप टेस्ट में 17 घंटे और 4 मिनट तक साथ दिया। सामान्य इस्तेमाल के दौरान, गम आसानी से फोन को डेढ़ दिन तक चला सके। मोटो के टर्बोपावर फ़ीचर से क्विक चार्जिंग मिलती है जिससे फोन आधे घंटे में ही करीब 26 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
हमारा फैसला24,999 रुपये की कीमत के साथ मोटो ज़ेड प्ले स्मार्टफोन हमारे मौज़ूदा पसंदीदा
वनप्लस 3 फोन को टक्कर देता है। इसक् अलावा असूस ज़ेनफोन 3 और
हॉनर 8 स्मार्टफोन भी शानदार ऑल-राउंडर हैं। मोटो ज़ेड प्ले हर डिपार्टमेंट में अच्छा काम करता है और यह एक बेहद अच्छा ऑल-राउंडर है। बात करें कीमत की तो, इस फोन में एक ज्यादा दमदार प्रोसेसर इस्तेमाल किया जा सकता था और वाई-फाई 802.11 एसी का ना होना भी बड़ी खामी है। इसके अलावा यह थोड़ा सा भारी भी है। हालांकि, हमारे लिए फोन का अतिरिक्त वज़न और मोटाई कोई समस्या नहीं है लेकिन कुछ लोगों के लिए फोन की लंबाई समस्या हो सकती है।
मोटो ज़ेड प्ले में एक अनोखा फ़ीचर है जो इस रेंज के दूसरे स्मार्टफोन में नहीं है और ये है इसमें मोटो मोड्स का सपोर्ट होना। अगर आप इस ईकोसिस्टम में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो यह एक शानदार फैसला होगा। और मोटो ज़ेड प्ले महंगा भी नहीं है।