इंतज़ार ख़त्म हुआ। Lenovo के अधिकार वाली Motorola के
Moto G6,
Moto G6 Plus और
Moto G6 Play स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर
लॉन्च हो गए हैं। पिछले कई महीनों से इन्हें लेकर तरह-तरह की जानकारियां लीक हो रही थीं। तीनों में Moto G6 Plus स्मार्टफोन सबसे पावरफुल और महंगा है। मोटो जी6 प्ले और मोटो जी6 की तुलना में यह हैंडसेट बड़े डिस्प्ले, तेज़ प्रोसेसर और ज्यादा रैम के साथ आया है। वहीं, दूसरी तरफ Moto G6 और Moto G6 Play में समान आकार वाला डिस्प्ले, रैम दिए गए हैं। हालांकि, बैटरी क्षमता दोनों की अलग है। साथ ही कैमरे और प्रोसेसर में भी अंतर है। बता दें कि मोटो जी सीरीज़ के अलावा मोटोरोला ने Moto E5 Plus और Moto E5 Play से भी पर्दा उठा दिया है।
Moto G6, Moto G6 Plus, Moto G6 Play कीमत
स्मार्टफोन की बिक्री ब्राज़ील में शुरू हो गई है। अगले महीने से ये अन्य अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में बिकने शुरू हो जाएंगे जिसमें भारत भी शामिल है। मोटो जी6 की कीमत 249 डॉलर (तकरीबन 16,500 रुपये) है। वहीं, मोटो जी6 प्ले की कीमत 199 डॉलर (तकरीबन 13,000 रुपये) है। Moto G6 Plus की कीमत 299 यूरो (तकरीबन 24,350 रुपये) रखी गई है। मोटो जी6 सीरीज़ भारत में कब रिलीज़ होगा? इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Moto G6, Moto G6 Plus, Moto G6 Play स्पेसिफिकेशन
Moto G6 Plus में 5.93 इंच का डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली है। फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। डुअल (नैनो) सिम वाले इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर काम करता है। इसका साथ देता है एड्रेनो 508 जीपीयू। जुगलबंदी के लिए दिए गए हैं 4 जीबी रैम। कैमरे की बात करें तो इसके रियर पर 12 और 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। रियर पर डुअल टोन लेंस एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी फ्लैश का लाभ भी यूज़र को मिलेगा।
moto g6 plus में हैं दो रियर कैमरे
फोन की स्टोरेज 64 जीबी है, इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, यूएसबी, हेडफोन जैक दिए गए हैं। मोटो जी6 प्लस की बैटरी 3200 एमएएच की है, यह टर्बोपावर तकनीक सपोर्ट करती है। दावा किया गया है कि 15 मिनट चार्जिंग में बैटरी 7 घंटे तक साथ निभाएगी। हैंडसेट का वज़न 165 ग्राम है।
अब बात Moto G6 की। Moto G6 में 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है, सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। इसका साथ देता है एड्रेनो 506 जीपीयू। फोन में 3 जीबी रैम दिए गए हैं। अपने बाकी साथी फोन की तरह ही, यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। फोन डुअल सिम है। कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में 12 और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। Moto G6 में यूज़र को डुअल टोन, डुअल लेंस फ्लैश मिलेगा।
moto g6 में 5.7 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है
Moto G6 में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। यह 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से सभी बुनियादी विकल्प दिए गए हैं। हेडफोन जैक और सेंसर के साथ आने वाले फोन को पावर देती है 3000 एमएएच की बैटरी। यह टर्बोचार्ज सपोर्ट के साथ आती है। फोन इंडिगो और सिल्वर रंग विकल्प में मिलेगा।
अगला फोन है Moto G6 Play , जिसमें 5.7 इंच का डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो भी 18:9 है। डिस्प्ले एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला है। फोन स्टॉक एंड्रॉयड 8.0 पर चलता है। इसमें डुअल सिम की सुविधा है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ है। यूज़र को इसमें 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जो सिंगल एलईडी फ्लैश से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
moto g6 play की अहम खासियत है 4000 एमएएच की बैटरी
मोटो जी6 प्ले का ध्यान खींचती है इसकी 4000 एमएएच की बड़ी बैटरी। यह टर्बोचार्ज सपोर्ट के साथ आएगी। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक दिए गए हैं। फोन इंडिगो और गोल्ड रंग वेरिएंट में आया है। इसका वज़न 173 ग्राम है।
बता दें कि Moto G6 और Moto G6 Plus के फ्रंट में डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। जबकि, Moto G6 Play में यह पीछे की तरफ है।