Moto G45 5G को हाल ही में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में 6.5-इंच डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन 50-मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा और 5,000mAh बैटरी से लैस आता है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ IP52 रेटेड बिल्ड शामिल है। Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी ने लॉन्च के समय कहा था कि इस स्मार्टफोन को बुधवार, 28 अगस्त को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अब, जब यह आपके खरीदने के लिए उपलब्ध है, तो ऐसे में हम आपको यहां इसकी कीमत और इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स के साथ-साथ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं।
Moto G45 5G price in India, offers
Moto G45 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी आता है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। फोन Brilliant Blue, Brilliant Green और Viva Magenta कलर्स में आता है। इसे Flipkart के जरिए
खरीदा जा सकता है।
कंपनी इसके ऊपर कुछ इंट्रोडक्ट्री ऑफर भी दे रही है। ग्राहक Axis और IDFC First बैंक के क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन के जरिए 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। इसे चुनिंदा लीडिंग बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए No Cost EMI पर भी खरीदा जा सकता है। डिस्काउंट ऑफर 10 सितंबर तक लागू होगा।
Moto G45 5G specifications
Moto G45 5G एक डुअल (हाइब्रिड) सिम फोन है जो Android 14 के साथ आता है। इसमें एक बार का एंड्रॉयड अपडेट यानी एंड्रॉयड 15, और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट कंपनी देने वाली है। Moto G45 5G में 6.5 इंच एचडीप्लस डिस्प्ले है जिसमें 720x1600 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है। फोन में 120Hz का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें डिस्प्ले पर Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन है।
फोन में Qualcomm का Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट है। जिसके साथ में 8GB LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज की पेअरिंग की गई है। रैम को वर्चुअली 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। साथ में LED फ्लैश भी है। फोन फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.1, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, GPS, A-GPS, LTEPP, GLONASS, Galileo, QZSS, 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट है। यह USB Type-C पोर्ट से लैस है। पानी के छीटों से बचाव के लिए इसमें IP52 रेटिंग भी दी गई है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।
मोटोरोला के इस फोन में 5000एमएएच की बड़ी बैटरी है। जिसके साथ में कंपनी ने 20W का चार्जर भी दिया है। फोन के डाइमेंशन 162.7x74.64x8.0mm और वजन लगभग 183 ग्राम है।