मोटो ई4 प्लस को भारत में
बुधवार को लॉन्च किया गया था। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह
फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये पर मिलेगा। इवेंट में Moto E4 स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया गया था। वैसे, यह ऑफलाइन मार्केट में पिछले महीने से उपलब्ध रहा है। Moto E4 की कीमत 8,999 रुपये है। लॉन्च इवेंट में हमें दोनों ही मोटो ई4 मॉडल को इस्तेमाल करने का मौका मिला। पहली नज़र में हमें ये स्मार्टफोन ऐसे लगे।
दोनों मॉडल में कुछ अंतर हैं।
Moto E4 Plus में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है जबकि Moto E4 में 5 इंच का एचडी स्क्रीन। साइज़ में अंतर होने के कारण मोटो ई4 का डिस्प्ले, प्लस वेरिएंट की तुलना में ज़्यादा क्रिस्प नज़र आता है। Moto E4 Plus की सबसे अहम खासियत 5000 एमएएच की बैटरी है, जबकि छोटे वेरिएंट में आपको 2800 एमएएच की बैटरी मिलती है।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Moto E4 Plus में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। वहीं,
Moto E4 में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज। दोनों ही मॉडल में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाना संभव है। दोनों ही हैंडसेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलते हैं। हैंडसेट के साथ बिताए सीमित समय में हमें परफॉर्मेंस में कोई बड़ी कमी नहीं नज़र आई। हालांकि, डिस्प्ले पर रखे गए यूनिट में चुनिंदा ऐप ही मौज़ूद थे।
Moto E4 Plus में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि मोटो ई4 रियर हिस्से पर 8 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है। दोनों ही हैंडसेट में आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं। दोनों ही हैंडसेट के फ्रंट कैमरे से ली गई तस्वीरें पहली नज़र में अच्छी लगीं। वहीं, रियर हिस्से के कैमरे की परफॉर्मेंस को औसत ही कहेंगे।
मोटो ई जेनरेशन के पुराने फोन की तुलना में मोटो ई4 और मोटो ई4 प्लस का डिज़ाइन गौर करने वाला है। दोनों ही फोन में मेटल बॉडी है और पिछले हिस्से पर गोलाकर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। यह कैमरा मॉड्यूल अब मोटो लाइनअप का ट्रेडमार्क डिज़ाइन बन चुका है। हाथों में Moto E4 और Moto E4 Plus मजबूत होने का एहसास देते हैं, लेकिन बहुत ज़्यादा प्रीमियम नहीं। वैसे, कीमत को देखते हुए ज़्यादातर यूज़र इसी कमी को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं।
Moto E4 का डाइमेंशन 144.5x72x9.3 मिलीमीटर है और वज़न 150 ग्राम। दूसरी तरफ, बड़ी बैटरी और डिस्प्ले के कारण Moto E4 Plus ज़्यादा लंबा और मोटा है। इसका डाइमेंशन 155x77.5x9.55 मिलीमीटर है और वज़न 181 ग्राम। हालांकि, दोनों में से किसी को भी हाथ में लेकर इस्तेमाल करने में दिक्कत नहीं होती। अब बात मोटो वन की नेविगेशन फ़ीचर की। दोनों ही फोन में फ्रंट पैनल पर होम बटन है जो फिंगरप्रिंट सेंसर भी हैं। आप इसका इस्तेमाल करके एंड्रॉयड इंटरफेस को एक हाथ से इस्तेमाल कर पाएंगे। वैसे, यह फ़ीचर कई परिस्थितियों में काम तो आएगा, लेकिन हर किसी के लिए इससे रूबरू होना आसान नहीं होगा।
इस कीमत में मोटो ई4 की भिड़ंत शाओमी रेडमी 4 और यू यूरेका ब्लैक से होगी। वहीं, मोटो ई4 प्लस के सामने इनफोकस टर्बो 5, लेनोवो के6 पावर और असूस ज़ेनफोन 3 मैक्स जैसी चुनौतियां होंगी।