Moto E4 Plus लॉन्च, जानें कीमत व सारे स्पेसिफिकेशन

पिछले महीने लेनोवो ने मोटो ई4 और मोटो ई4 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। बुधवार को, मोटो ई4 प्लस को नई दिल्ली में एक इवेंट में लॉन्च कर दिया गया, जहां इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी दी गई। मोटो ई4 प्लस एक्सक्लूसिव तौर पर बुधवार, रात 11.59 बजे से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Moto E4 Plus लॉन्च, जानें कीमत व सारे स्पेसिफिकेशन
ख़ास बातें
  • मोटो ई4 प्लस की कीमत 9,999 रुपये है
  • फोन में 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज है
  • फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा
विज्ञापन
पिछले महीने लेनोवो ने मोटो ई4 और मोटो ई4 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। बुधवार को, मोटो ई4 प्लस को नई दिल्ली में एक इवेंट में लॉन्च कर दिया गया, जहां इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी दी गई। मोटो ई4 प्लस एक्सक्लूसिव तौर पर बुधवार, रात 11.59 बजे से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा, कंपनी ने भारत में 8,999 रुपये की कीमत पर मोटो ई4 के ऑफलाइन बाज़ार में लॉन्च किए जाने की भी पुष्टि कर दी। याद दिला दें कि, जुलाई की शुरुआत में रिटेलर ने मोटो ई4 की उपलब्धता और कीमत की जानकारी दी थी और अब मोटो का कहना है कि स्मार्टफोन बुधवार से देशभर में मिलेगा।

मोटो ई4 प्लस की सबसे अहम ख़ासियत है 5000 एमएएच की बैटरी। इस फोन को मेटल ब्लैक कलर में एक गोल कैमरा फ्रेम और एंटीना लाइ के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन के रियर पर मोटोरोला का बैटविंग लोगो और एक स्पीकर ग्रिल है।

स्मार्टफोन के होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और वॉल्यूम व पावर बटन दोनों फोन के दांयें किनारे पर है। मोटो ई4 प्लस के ऊपर की तरफ़ एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक है और यह स्मार्टफोन एक वाटर रेपेलेंट नैनो-कोटिंग के साथ आता है। कपंनी स्मार्टफोन के फिंगरप्रिंट सेंसर में दिए गए वन की नैव फ़ीचर पर जोर दे रही है।
 

मोटो ई4 प्लस की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर

मोटो ई4 प्लस को भारत में 9,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन का देश में 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च हुआ है। जैसा कि हमने बताया स्मार्टफोन बुधवार रात 11.59 बजे से फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। कंपनी ने लॉन्च डे ऑफर की जानकारी भी दी है। मोटो ई4 प्लस के खरीदारों को मोटो पल्स 2 हेडफोन छूट के साथ 749 रुपये (एमआरपी- 1,599 रुपये) में दिए जा रहे हैं। इसके अलावा 2 महीने के लिए मुफ्त हॉटस्टार प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन, आइडिया ग्राहकों को 443 रुपये में तीन महीने के लिए 84 जीबी डेटा, जियो ग्राहकों को जियो प्राइम+30 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। फोन पर 9,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। कंपनी ने 4,000 रुपये की बायबैक गारंटी का भी ऐलान किया है।
 

मोटो ई4 प्लस के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर

Moto E4 Plus 5.5 इंच के एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आएगा। प्लस वेरिएंट में मीडियाटेक एमटीके6737एम प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है। कैमरे की बात करें तो मोटो ई4 प्लस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। कंपनी ने फोन मे एक अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया है।

आपको लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा का अनुभव मिलेगा। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। मोटो ई4 प्लस की सबसे अहम ख़ासियत है 5000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एन, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.1 और 4जी सपोर्ट करता है। फोन का डाइमेंशन 155x77.5x9.55 मिलीमीटर और वज़न 181 ग्राम है। इसके अलावा फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले5.50 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक एमटी6737एम
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल
रैम3 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.1.1
रिज़ॉल्यूशन720x1280 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo T4 5G भारत में 12GB तक रैम, 7,300mAh बैटरी के साथ अप्रैल में होगा लॉन्च! कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लीक
  2. WhatsApp में जल्द नया फीचर, सीधे Spotify से स्टेटस पर शेयर करें म्यूजिक!
  3. Windows के बाद अब Mac यूजर्स पर फिशिंग अटैक! ऐसे फंसाया जा रहा है जाल में
  4. AI छीन लेगा प्रोग्रामर्स की नौकरी? Zoho के फाउंडर का बड़ा खुलासा
  5. Apple की अगले लर्ष फोल्डेबल iPhone लाने की तैयारी, स्लिम बिल्ड होने की संभावना
  6. FBI ने दी यूजर्स को चेतावनी, फेक ऑनलाइन डॉक्यूमेंट कन्वर्टर्स चोरी कर रहे निजी डाटा
  7. Redmi A5 4G की कीमत का स्पेसिफिकेशंस और रेंडर्स के साथ खुलासा, जानें सबकुछ
  8. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 87,300 डॉलर से ज्यादा
  9. OnePlus Nord CE4 5G खरीदें 4 हजार रुपये सस्ता, Amazon पर आई शानदार डील
  10. Xiaomi ने लॉन्च किया प्राइवेसी मोड और 12 घंटे का बैटरी बैकअप देने वाला स्मार्ट चश्मा, जानें कीमत और फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »