Mi Note 10 Lite की कथित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स आज स्मार्टफोन के लॉन्च से कुछ घंटे पहले ही लीक हो गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, मी नोट 10 लाइट को स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा और इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज शामिल होगी। फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 64-मेगापिक्सल का रिजॉल्यूशन का होगा। हालांकि Xiaomi ने अभी तक इन स्पेसिफिकेशन की पुष्टि नहीं की है। स्मार्टफोन की सटीक जानकारी आज ऑनलाइन लॉन्च इवेंट के दौरान मिलेगी, जो रात 8 बजे जीएमटी+8 (शाम 5:30 बजे आईएसटी) पर शुरू होगा।
Xiaomi Mi Note 10 Lite price (expected)
एक रूसी ई-कॉमर्स वेबसाइट का हवाला देते हुए 91Mobiles ने अपनी
रिपोर्ट में दावा किया है कि Mi Note 10 Lite के 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत 24,495 रूबल (लगभग 25,250 रुपये) होगी।
यह भी कहा गया है कि मी नोट 10 लाइट को ब्लैक, पर्पल और व्हाइट रंग के विकल्पों में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट में आगे दावा है कि फोन 5 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
याद दिला दें कि Xiaomi आज Mi Note 10 Lite को Redmi Note 9 सीरीज़ और
Mi Note 10 के ग्लोबल वेरिएंट के साथ एक
ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च करेगी। इस इवेंट को Twitter और YouTube पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। पिछले साल कंपनी ने यूरोप में मी नोट 10 लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 549 यूरो (लगभग 43,200 रुपये) थी।
Mi Note 10 Lite specifications (expected)
शाओमी ने पुष्टि की है कि मी नोट 10 लाइट भी आज ग्लोबल इवेंट में लॉन्च हो रहा है। मी नोट 10 लाइट के आधिकारिक रेंडर से इसके डिज़ाइन की पुष्टि हो चुकी है। फोन में पीछे की ओर एक क्वाड कैमरा सेटअप होगा, जो बैक पैनल के ऊपरी बायीं ओर एक आयताकार मॉड्यूल में सेट होगा। Mi Note 10 Lite को वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच होगा। इसे ब्लैक, व्हाइट और ब्लू रंग के विकल्पों में पेश किया जाएगा।
क्वाड कैमरा सेटअप की जानकारी फिलहाल अज्ञात है, लेकिन सेटअप में एक प्राइमरी कैमरा, एक वाइड-एंगल लेंस, एक डेप्थ सेंसर और एक टेलीफोटो लेंस शामिल होने की संभावना है। फोन को स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है और इसमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,260mAh बैटरी शामिल हो सकती है। फोन में डुअल बैंड वाई-फाई की पेशकश की भी उम्मीद है।