Mi 11 Ultra और नई Mi 11X सीरीज़ स्मार्टफोन्स को आज 23 अप्रैल को लॉन्च किया जाने वाला है। शाओमी मी 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था और कंपनी ने इसके भारत लॉन्च को भी कंफर्म कर दिया है। शाओमी मी 11एक्स सीरीज़ को लेकर माना जा रहा है कि इसमें Mi 11X और Mi 11X Pro स्मार्टफोन्स शामिल होंगे, कहा जा रहा है कि यह दोनों फोन क्रमश: Redmi K40 और Redmi K40 Pro+ के रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकते हैं। रेडमी के40 सीरीज़ को Xiaomi द्वारा चीन में इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा चुका है और अब तक यह सीरीज़ भारत में लॉन्च नहीं हुई है। इन सब के साथ कंपनी Mi QLED TV 75 को भी लॉन्च कर सकती है।
Mi Ultra, Mi 11X series, Mi QLED TV 75 livestream link
Xiaomi का लॉन्च इवेंट आज 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शुरू होगा और इस इवेंट का लाइवस्ट्रीम कंपनी के यूट्यूब
चैनल के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि लॉन्च इवेंट के दौरान
Mi 11 Ultra,
Mi 11X सीरीज़ और Mi QLED TV 75 को लॉन्च किया जाएगा।
Mi Ultra, Mi 11X series, Mi QLED TV 75 price (expected)
हाल ही में सामने आई लीक से संकेत मिले थे कि Mi 11 Ultra की
कीमत भारतीय मार्केट में 70,000 रुपये से शुरू होगी। यदि यह दावा सच साबित होता है कि यह Xiaomi द्वारा भारत में लॉन्च किया सबसे महंगा स्मार्टफोन होगा। फोन की ऑनलाइन
सेल Amazon India और Mi.com वेबसाइट पर होगी। हालांकि, ऑफलाइन उपलब्धता की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
Mi 11X फोन की
कीमत 29,990 रुपये से शुरू हो सकती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत होगी। वहीं, फोन के 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 31,990 रुपये हो सकती है। Mi 11X Pro को लेकर खबर सामने आई है कि इसके 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 36,990 रुपये होगी, जबकि 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 38,990 रुपये होगी।
अंत में शाओमी के Mi QLED TV 75 टीवी की
कीमत 1,50,000 रुपये से कम होगी।
Mi Ultra specifications
जैसे कि हम जानते हैं यह फोन चीन में पहले से ही
लॉन्च हो चुका है, ऐसे में इसके स्पेसिफिकेशन अनजान नहीं है। डुअल-सिम (नैनो) मी 11 अल्ट्रा फोन Android 11 आधारित MIUI 12 पर चलता है और इसमें 6.81-इंच का 2K WQHD+ (3,200× 1,440 पिक्सल) ई4 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 551पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस प्रोटेक्शन से लैस है। फोन में HDR10+ और Dolby Vision के साथ DisplayMate की A+ रेटिंग दी गई है। फोन में इसके अलावा 1.1 इंच (126x294 पिक्सल) एमोलेड सेकेंडरी टच डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑलवेज़ ऑन मोड व 450 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस दी गई है।
मी 11 अल्ट्रा फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस आता है, जिसे Adreno 660 जीपीयू, 12GB तक LPDDR5 रैम और 512 UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 67वॉट वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट व 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। मी 11 सीरीज़ का टॉप-ऑफ-द-लाइन फोन IP68 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंस बिल्ड से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए मी 11 अल्ट्रा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि आयतकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित है। इस मॉड्यूल में एक छोटी व मल्टी फंक्शनल सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है। सेकेंडरी डिस्प्ले का उद्देश्य यूज़र को रियर कैमरे का इस्तेमाल करते हुए सेल्फी लेने के लिए प्रेरित करना है। इसस डिस्प्ले में नोटिफिकेशन, बैटरी लेवल और वैदर अलर्ट जैसी जानकारियां भी प्राप्त होती हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें, तो इसमें 50 मेगापिक्सल Samsung GN2 का प्राइमरी वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। इसके साथ दो 48 मेगापिक्सल के Sony IMX586 अल्ट्रा-वाइड-एंगल और टेली-मैक्रो कैमरा सेंसर्स शामिल हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी विकल्प में 5जी, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में Harman Kardon स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164.3x74.6X8.8mm और भार 225 ग्राम है।
Mi 11X Pro, Mi 11X specifications (expected)
मी 11एक्स और मी 11एक्स प्रो को लेकर माना जा रहा है कि यह क्रमश:
Redmi K40 और
Redmi K40 Pro+ का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जो कि फरवरी महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। ऐसे में इनके स्पेसिफिकेशन भी एक जैसे हो सकते हैं।
मी 11एक्स और मी 11एक्स प्रो दोनों फोन में 6.67-inch full-HD+ (1,080x2,400 pixels) एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट दिया जा सकता है। वहीं, मी 11एक्स फोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर आएगा, जबकि मी 11एक्स प्रो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।
फोटोग्राफी के लिए यह सीरीज़ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकती है। मी 11एक्स फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है व प्रो वेरिएंट में 108 मेगापिक्सल का Samsung HM2 प्राइमरी सेंसर शामिल हो सकता है। इसके अलावा दोनों ही फोन में 4,520 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Mi QLED TV 75 specifications (expected)
Mi QLED TV 75 के
स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन Mi TV Q1 75-inch के समान ही हो सकते हैं जो कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट है। इसमें 75-inch QLED स्क्रीन, Android TV 10, Google Assistant का हैंड्सफ्री असिस्टेंस, Dolby Vision HDR का सपोर्ट भी शामिल हैं। चूंकि यह टीवी का इंडिया लॉन्च है तो टीवी में भारतीय बाजार के अनुसार ही सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में कुछ अनुकूलन भी किया गया है। इसमें PatchWall के कुछ ताजा फीचर्स जैसे Mi Home app को जोड़ा गया है।