Xiaomi India ने अपने नये Mi QLED TV 4K 75 इंच टीवी की लॉन्च डेट 23 अप्रैल निर्धारित कर दी है। यह टीवी शाओमी का देश में अब तक का सबसे बड़ा स्मार्ट टीवी होगा। 2018 में अपनी टीवी रेंज शुरू करने वाली इस कंपनी का यह अब तक का सबसे महंगा टीवी भी है। मोबाइल फोन के साथ ही अब शाओमी के पास Mi TV भी बाजार के थोड़े ऊपरी छोर पर पहुंच गये हैं. साथ ही साथ रेडमी के टीवी किफायती भी साबित हो रहे हैं। फीचर्स व स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 75-inch Mi QLED TV इसी के 55 इंच वेरिएंट के जैसा ही होगा। 55 इंच वेरिएंट को कंपनी ने दिसम्बर 2020 में लॉन्च किया था।
शाओमी ने एक
ट्वीट के जरिये बताया कि नये टेलीविजन का लॉन्च 23 अप्रैल को ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से होगा। इसी इवेंट में Mi 11X series के स्मार्टफोन्स के बारे में भी बताया जायेगा। यह नया टीवी उन कस्टमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो घर में सिनेमा जैसा अनुभव लेना चाहते हैं। जाहिर है कोविड-19 के कारण लोग सिनेमाघर का मजा नहीं ले रहे पा रहे हैं। इस टीवी को 1,50,000 रुपये की कीमत से कम का रखा जा सकता है। बाकी ब्रांड्स इस साइज के टीवी को इस प्राइस रेंज से ऊपर ही रखती हैं।
Mi QLED TV 75 की स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन
Mi TV Q1 75-inch के समान ही होगा जो कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर दिया गया है। इसमें 75-inch QLED स्क्रीन, Android TV 10, Google Assistant का हैंड्सफ्री असिस्टेंस, Dolby Vision HDR का सपोर्ट भी शामि हैं। इसकी खूबियों को और अधिक जानने के लिए आप
Mi QLED TV 4K 55 भी देख सकते हैं जो कंपनी का भारत में पहला QLED TV है।
चूंकि यह टीवी का इंडिया लॉन्च है तो टीवी में भारतीय बाजार के अनुसार ही सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में कुछ अनुकूलन भी किया गया है। इसमें PatchWall के कुछ ताजा फीचर्स जैसे Mi Home app को भी
Redmi TV X55 में जोड़ा गया है। इन सब की विस्तृत जानकारी लॉन्च इवेंट में 23 अप्रैल को दी जायेगी जिसमें कीमत, फीचर्स और भारत में टीवी की उपलब्धता भी शामिल होंगे।
Xiaomi ने यह भी घोषणा की है कि 2018 के टीवी लॉन्च के बाद से कंपनी 16 मिलियन टीवी यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। IDC के मुताबिक भारत के स्मार्ट टीवी सेग्मेंट में कंपनी का 25 प्रतिशत मार्केट शेयर है। हालांकि कंपनी का ये भी कहना है कि 75 इंच जैसे बड़े साइज वाले टीवी से अधिक बिक्री की उम्मीद नहीं लगाई जा सकती। कंपनी को लगता है कि ये टीवी कंपनी के पोर्टफोलियो में खास योगदान देगा और शाओमी को प्रीमियम और बड़े टीवी क्षेत्र में प्रवेश करायेगा। यह टीवी मेड इन इंडिया होगा। कंपनी सभी भारतीय मॉडल्स और वेरिएंट्स की मैन्यूफैक्चरिंग भारत में ही कर रही है।