Xiaomi Mi 11X सीरीज़ के साथ 23 अप्रैल को भारत आएगा 75-इंच का Android TV

Mi QLED TV 4K 75 के बड़े टीवी के साथ Xiaomi करेगी प्रीमियम टीवी सेग्मेंट में प्रवेश। 2018 के टीवी लॉन्च के बाद से कंपनी 16 मिलियन टीवी यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। भारत के स्मार्ट टीवी सेग्मेंट में कंपनी का 25 प्रतिशत मार्केट शेयर है।

Xiaomi Mi 11X सीरीज़ के साथ 23 अप्रैल को भारत आएगा 75-इंच का Android TV

Mi QLED TV 75 होगा कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा स्मार्ट टीवी।

ख़ास बातें
  • 1,50,000 रुपये से कम हो सकती है इस टीवी की कीमत
  • 55-inch Mi QLED TV 4K के समान फीचर्स से हो सकता है लैस
  • Android TV 10, Google Assistant व Dolby Vision HDR सपोर्ट की उम्मीद
विज्ञापन
Xiaomi India ने अपने नये Mi QLED TV 4K 75 इंच टीवी की लॉन्च डेट 23 अप्रैल निर्धारित कर दी है। यह टीवी शाओमी का देश में अब तक का सबसे बड़ा स्मार्ट टीवी होगा। 2018 में अपनी टीवी रेंज शुरू करने वाली इस कंपनी का यह अब तक का सबसे महंगा टीवी भी है। मोबाइल फोन के साथ ही अब शाओमी के पास Mi TV भी बाजार के थोड़े ऊपरी छोर पर पहुंच गये हैं. साथ ही साथ रेडमी के टीवी किफायती भी साबित हो रहे हैं। फीचर्स व स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 75-inch Mi QLED TV  इसी के 55 इंच वेरिएंट के जैसा ही होगा। 55 इंच वेरिएंट को कंपनी ने दिसम्बर 2020 में लॉन्च किया था।

शाओमी ने एक ट्वीट के जरिये बताया कि नये टेलीविजन का लॉन्च 23 अप्रैल को ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से होगा। इसी इवेंट में Mi 11X series के स्मार्टफोन्स के बारे में भी बताया जायेगा। यह नया टीवी उन कस्टमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो घर में सिनेमा जैसा अनुभव लेना चाहते हैं। जाहिर है कोविड-19 के कारण लोग सिनेमाघर का मजा नहीं ले रहे पा रहे हैं। इस टीवी को 1,50,000 रुपये की कीमत से कम का रखा जा सकता है। बाकी ब्रांड्स इस साइज के टीवी को इस प्राइस रेंज से ऊपर ही रखती हैं।

Mi QLED TV 75 की स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन Mi TV Q1 75-inch के समान ही होगा जो कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर दिया गया है। इसमें 75-inch QLED स्क्रीन, Android TV 10, Google Assistant का हैंड्सफ्री असिस्टेंस, Dolby Vision HDR का सपोर्ट भी शामि हैं। इसकी खूबियों को और अधिक जानने के लिए आप Mi QLED TV 4K 55 भी देख सकते हैं जो कंपनी का भारत में पहला QLED TV है।

चूंकि यह टीवी का इंडिया लॉन्च है तो टीवी में भारतीय बाजार के अनुसार ही सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में कुछ अनुकूलन भी किया गया है। इसमें PatchWall के कुछ ताजा फीचर्स जैसे Mi Home app को भी  Redmi TV X55 में जोड़ा गया है। इन सब की विस्तृत जानकारी लॉन्च इवेंट में 23 अप्रैल को दी जायेगी जिसमें कीमत, फीचर्स और भारत में टीवी की उपलब्धता भी शामिल होंगे।

Xiaomi ने यह भी घोषणा की है कि 2018 के टीवी लॉन्च के बाद से कंपनी 16 मिलियन टीवी यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। IDC के मुताबिक भारत के स्मार्ट टीवी सेग्मेंट में कंपनी का 25 प्रतिशत मार्केट शेयर है। हालांकि कंपनी का ये भी कहना है कि 75 इंच जैसे बड़े साइज वाले टीवी से अधिक बिक्री की उम्मीद नहीं लगाई जा सकती। कंपनी को लगता है कि ये टीवी कंपनी के पोर्टफोलियो में खास योगदान देगा और शाओमी को प्रीमियम और बड़े टीवी क्षेत्र में प्रवेश करायेगा। यह टीवी मेड इन इंडिया होगा। कंपनी सभी भारतीय मॉडल्स और वेरिएंट्स की मैन्यूफैक्चरिंग भारत में ही कर रही है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Prime Day Sale 2025: 30 हजार वाले 5 स्मार्टफोन पर जबरदस्त डील, होगी हजारों में बचत
  2. Amazon Prime Day Sale: वॉशिंग मशीन पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  3. Tecno Pova 7 5G सीरीज की कल से शुरू होगी बिक्री, जानें जानें प्राइस, ऑफर्स
  4. Samsung Galaxy Unpacked 2025 Highlights: Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7 फोल्डेबल्स से लेकर Watch 8 Series के लॉन्च तक, जानें सब कुछ
  5. Samsung ने भारत में नए कलर वेरिएंट में लॉन्च की Galaxy Watch Ultra, जानें फीचर्स, प्राइस
  6. Samsung Galaxy Z Flip 7 FE भारत में 4,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  7. Samsung Galaxy Watch 8, Watch 8 Classic एडवांस हेल्थ सेंसर और बड़ी बैटरी के साथ हुई भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  8. Samsung Galaxy Unpacked 2025: Samsung Galaxy Z Flip 7 भारत में 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  9. Samsung की नई फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च से लेकर एलन मस्क के Grok चैटबॉट के विवाद तक, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  10. Samsung Galaxy Unpacked 2025: Samsung Galaxy Z Fold 7 भारत में 200MP कैमरा के साथ लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »