Mi 11 Lite स्मार्टफोन को भारत में मंगलवार को Xiaomi के Mi सीरीज़ के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह नया स्मार्टफोन मार्च महीने में लॉन्च हुआ था, जो कि Mi 11 का किफायती वेरिएंट है जो कि मी सीरीज़ के फ्लैगशिप फोन के रूप में दिसंबर में लॉन्च हुआ था। Xiaomi ने मी 11 को भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं किया है, जिसकी जगह Mi 11X सीरीज़ को अप्रैल में लॉन्च किया गया था। मी 11 लाइट को भारत में 4जी वेरिएंट में पेश किया गया है, लेकिन शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने फोन के वर्चुअल लॉन्च इवेंट के दौरान यह जानकारी दी कि यदि मी 11 लाइट के 5जी वेरिएंट भी डिमांड ग्राहकों में देखी गई, तो इससे भी भारत लाने की योजना बनाई जाएगी।
Mi 11 Lite price in India, availability details
Mi 11 Lite 5G की भारत में शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है, जिसमें फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। इसके अलावा, फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है। फोन के यह दोनों ही वेरिएंट आपको जैज़ ब्लू, टस्कनी कोरल और विनाइल ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेंगे। फोन की प्री-बुकिंग Flipkart, Mi.com, Mi Home stores और अन्य रिटलेर्स के माध्यम से 25 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जबकि सेल 28 जून से शुरू होगी।
प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को मी 11 लाइट पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, खरीदारी के वक्त HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त 1,500 रुपये की छूट प्राप्त होगी।
मी 11 लाइट की
ग्लोबली कीमत EUR 299 (लगभग 26,400 रुपये) थी, जिसमें फोन का 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। वहीं, दूसरी ओर
Mi 11 Lite 5G फोन चीन में
लॉन्च हुआ था, जिसकी शुरुआती कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,300 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है।
Mi 11 Lite के साथ शाओमी ने
Mi Watch Revolve Active को भी भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 8,999 रुपये है।
Mi 11 Lite specifications
डुअल-सिम (नैनो) मी 11 लाइट फोन Android 11 आधारित MIUI 12 पर चलता है और इसमें 6.55 इंच का full-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 60 के साथ-साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन भी दी गई है। साथ ही इसमें 240Hz टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है। इसके अलावा फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 618 जीपीयू और 8GB तक रैम मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए मी 11 लाइट फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और f/2.4 लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मौजूद है। इसके अलावा, फोन का कैमरा 30fps फ्रेम रेट पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। इसमें लो-लाइट शूट के लिए एलईडी फ्लैश मौजूद है।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में भी आपको f/2.45 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। सेल्फी कैमरा एआई ब्यूटिफाई, नाइट मोड और टाइम बर्स्ट समेत फीचर्स को सपोर्ट करता है।
मी 11 लाइट में 128 जीबी UFS 2.2 स्टोरेज मौजूद है, जिसमे 512 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो मी 11 लाइट फोन में 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11ac, Infrared (IR), ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में डुअल स्पीकर के साथ Hi-Res ऑडियो सपोर्ट मौजूद हैं। इसके अलावा, स्मार्टफोन डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंट के लिए IP53-सर्टिफाइड बिल्ड है।
Xiaomi ने मी 11 लाइट फोन में 4,250 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 160.53x75.73x6.81mm और भार 157 ग्राम है।