14 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ Mi Watch Revolve Active लॉन्च, ये है कीमत

Mi Watch Revolve Active स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 9,999 रुपये है। इस वियरेबल की सेल 25 जून से Amazon India, Mi.com, Mi Home stores और अन्य रिटेलर्स के माध्यम से शुरू होगी।

14 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ Mi Watch Revolve Active लॉन्च, ये है कीमत
ख़ास बातें
  • Mi Watch Revolve Active में मौजूद है 117 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड
  • मी वॉच रिवॉल्व एक्टिव छह स्ट्रैप कलर ऑप्शन में आता है
  • वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेस हैं
विज्ञापन
Mi Watch Revolve Active स्मार्टवॉच को भारत में Mi 11 Lite के साथ लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टवॉच Mi Watch Revolve का ही नया एडिशन है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। नई स्मार्टवॉच अतिरिक्त ब्लड ऑक्सिज़न सैचुरेशन या फिर Sp02 मॉनिटरिंग के साथ आती है। एक्टिव मॉडल मी वॉच रिवॉल्व की तुलना में थोड़ी हल्की भी है जिसका वज़न महज 32 ग्राम है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो यह स्मार्टवॉच 117 स्पोर्ट्स मोड, 100 से ज्यादा कस्टमाइज़ वॉच फेस, 14 दिन तक की बैटरी लाइफ और बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ आती है।
 

Mi Watch Revolve Active price in India, sale

Mi Watch Revolve Active स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 9,999 रुपये है। इस वियरेबल की सेल 25 जून से Amazon India, Mi.com, Mi Home stores और अन्य रिटेलर्स के माध्यम से शुरू होगी। इस स्मार्टवॉच को सबसे पहले खरीदने वाले ग्राहकों को यह वॉच महज 8,999 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होगी। इसके अलावा, इस पर HDFC बैंक ऑफर भी मिल रहा है, जिसके साथ डेबिट कार्ड और ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर 750 रुपये की छूट मिलेगी। इस स्मार्टवॉच में बेज, ब्लैक और नेवी ब्लू वॉट केस विकल्प मिलेंगे। इसके अलावा, इसमें छह स्ट्रेप कलर्स के ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, व्हाइट और पर्पल आदि शामिल है।
 

Mi Watch Revolve Active specifications, features

Mi Watch Revolve Active के डिज़ाइन की बात करें, तो यह काफी हद तक Mi Watch Revolve जैसी ही है। इसमें आपको सिलिकॉन स्ट्रैप और कलाई पर बेहतर ग्रीप के लिए बकल मिलेगा। इस स्मार्टवॉच की सबसे प्रमुख खासियत इसमें मौजूद ब्लड ऑक्सिज़न सैचुरेशन (SpO2) मॉनिटरिंग है। SpO2 मैज़रमेंट आपको कोविड व फेफड़ों से जुड़ी बीमारी के शुरुआती संकेतों से अवगत करता है। इसके अलावा, यह वॉच आपकी हार्ट रेट, स्लिप और स्ट्रेस लेवल को मॉनिटर करती है। इसमें VO2 मैक्स सेंसर दिया जाएंगा, जो कि वर्कआउट के दौरान आपके मैक्सिमम ऑक्सिज़न कंसम्पशन को मापता है।

इस वॉच में बिल्ट-इन जीपीएस और 117 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड शामिल है, जिसमें 17 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। प्रोफेशनल वर्कआउट मोड में योगा, ट्रायथलॉन, स्विमिंग और HIIT शामिल है। मी वॉच रिवॉल्व एक्टिव 5ATM वाटर-रसिस्टेंस से लैस है। यह बिल्ट-इन 12nm process Airoha जीपीएस चिप से लैस है, जो कि चार प्रमुख पोजिशनिंग सिस्टम: GPS, GLONASS, गैलीलियो और BDS द्वारा सिंक्रोनस पोजिशनिंग का समर्थन करता है।

Mi Watch Revolve Active में 110 वॉच फेस दिया गया है, जो कि कस्टमाइज़ है। इसमें 1.39 इंच ऑलवेज़-ऑन एमोलेड डिस्प्ले के साथ 454x454 पिक्सल रिजॉल्यूशन औप 450 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। वॉच का भार 32 ग्राम है और यह मैग्नेटिक चार्जिंग पॉड के साथ आता है।

वॉच में 420mAh की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर Xiaomi का दावा है कि मी वॉच रिवॉल्व एक्टिव का इस्तेमाल नॉर्मल इस्तेमाल पर 14 दिन तक किया जा सकता है। Long Battery mode में इसका इस्तेमाल 22 दिन तक किया जा सकता है और इसमें 50 घंटे तक का आउटडोर स्पोर्ट्स मोड मौजूद है। इस वॉच को फुल चार्ज होने में 2 घंटे तक का समय लगता है। अन्य फीचर्स में बॉडी एनर्जी मॉनिटर, कॉल और टेक्स्ट नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल, इन-बिल्ट एलेक्सा सपोर्ट, स्टॉपवॉच, अलार्म, टाइमर, फाइंड माई फोन, टॉर्च आदि शामिल हैं।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • Design and comfort
  • Tracking accuracy
  • Software and ecosystem
  • Battery life
  • खूबियां
  • Crisp AMOLED display
  • SpO2 tracking
  • Alexa support
  • Decent battery life
  • Accurate sleep tracking
  • कमियां
  • Slow charging
  • Single dial size
  • Inaccurate heart-rate tracking during workouts
Compatible OSAndroid, iOS
Strap MaterialSilicone
Dial ShapeRound
Display TypeAMOLED
Ideal ForUnisex
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Infinix Hot 60i 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी
  2. JioHotstar Free: 15 अगस्त को फ्री में देखें अनलिमिटेड मूवीज और वेब सीरीज!
  3. Kingbull Discover 2.0 हुई लॉन्च: बिना पेडल चलाए आपको 96 Km ले जाएगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल!
  4. Samsung की Galaxy A07 के लॉन्च की तैयारी, 5,000mAh हो सकती है बैटरी
  5. AI वाली ड्राइवरलेस बस भारत में हुईं शुरू, जानें सबकुछ
  6. Honor का Magic V Flip 2 जल्द होगा लॉन्च, चार कलर्स के मिलेंगे ऑप्शन
  7. Rs 24 में इनकम टैक्स फाइल करो! इस कंपनी ने शुरू की ITR Filing सर्विस
  8. Lenovo Tab इंडिया में लॉन्च: 5100mAh बैटरी, Dolby Atmos सपोर्ट और कीमत Rs 10,999, यहां से खरीदें
  9. 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Poco M7 Plus 5G लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
  10. Perplexity AI का Chrome ब्राउजर पर कब्जा करने का प्लान, 3 लाख करोड़ का ऑफर, अब क्या करेगा Google?
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »