एलजी वी20 स्मार्टफोन के टॉप पांच फ़ीचर

एलजी वी20 स्मार्टफोन के टॉप पांच फ़ीचर
ख़ास बातें
  • एलजी वी20 पूरी तरह से मेटल बॉडी का बना है
  • इस फोन में रियर पर एक डुअल कैमरा सेटअप है
  • यह पहला फोन है जो एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है
विज्ञापन
एलजी ने सैन फ्रांसिस्को में अपने बहुप्रतीक्षित इवेंट में आखिरकार एलजी वी20 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। इस स्मार्टफोन के सबसे पहले कंपनी की घेरलू बाजार दक्षिण कोरिया में उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसके बाद इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारत सहित दूसरे बाजारों में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। गूगल द्वारा की गई पुष्टि के मुताबिक ही यह फोन दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 7.0 पर चलता है।

एलजी वी20 स्मार्टफोन पिछले साल के फ्लैगशिप फोन एलजी वी10 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। और इसमें पूरी तरह से एक नया डिज़ाइन, कैमरा सेटअप और ज्यादा ऑडियो फ़ीचर दिए गए हैं। हम आपको बताते हैं एलजी वी20 के कुछ बड़े फ़ीचर के बारे में।

1. डिज़ाइन और बनावट
एलजी वी20 का डिज़ाइन पिछले फोन से काफी बेहतर है और इसे बिना मॉड्यूलर चिन के फुल मेटल बॉडी से बनाया गया है। एलजी वी10 से तुलना करें तो वी10 में एक प्लास्टिक टॉप, एक मेटल एज और एक रबर रियर कवर दिया गया था। एलजी ने नए डिज़ाइन के बावज़ूद इस फोन में रिमूवेबल रियर (रिमूवेबल बैटरी के लिए) दिया है।

एलजी वी20 में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। एलजी का दावा है कि इस स्मार्टफोन ने वी10 की तरह ही ड्यूरेबिलिटी के लिए एमटीएल-एसटीडी 810जी ट्रांज़िट ड्रॉप टेस्ट पास किया है। एलजी वी20 पिछले वी10 स्मार्टफोन से हल्का और पतला भी है। वी20 की मोटाई 7.6 एमएम और वज़न 174 ग्राम है जबकि वी10 की मोटाई 8.6 एमएम व वज़न 192 ग्राम था।

2. डुअल रियर कैमरा
वी10 की सबसे बड़ी खासियत में से एक है बेहतर फोटोग्राफी के लिए दिया गया डुअल रियर कैमरा। एलजी वी20 में रियर पर 135 डिग्री का 8 मेगापिक्सल लेंस और 75 डिग्री का 16 मेगापिक्सल लेंस है। वहीं फ्रंट में 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा है। स्मार्टफोन में ऑटो शॉट फ़ीचर दिया गया है जो यूज़र की मुस्कुराहट को डिटेक्ट करके अपने आप सेल्फी ख़ीच लेगा।

एलजी वी20 का कैमरा हाइब्रिड ऑटोफोकस (एएफ) फ़ीचर के साथ आता है जिससे यह लेज़र डिटेक्शन ऑटोफोकस, फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और कंट्रास्ट ऑटोफोकस जैसे काम कर सकता है। कैमरा अपने आप ही यह पता करता है कि किस तस्वीर के लिए कौन सा ऑटोफोकस बेहतर है और उसी के अनुसार तस्वीर क्लिक होती है। इससे कम रोशनी में भी शार्प तस्वीरें ली जा सकती हैं। बेहतर मोशन फोटोग्राफी के लिए ओआईएस 3.0 दिया गया है। याद दिला दें, एलजी वी10 में डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप ( एक वाइड एंगल लेंस और एक स्टैंडर्ड लेंस) दियी गया था और इसमें सेल्फी फोटोग्राफी पर ज्यादा ध्यान दिया गया था।

3. एंड्रॉयड 7.0 नूगा
एलजी वी20 में एंड्रॉयड 7.0 नूगा दिया गया है। यह गूगल के इन ऐप सर्च फंक्शन से लैस होगा। कंपनी ने इस बार एलजी यूएक्स 5.0+ स्किन का इस्तेमाल किया है। नए इन ऐप सर्च फ़ीचर की मदद से यूज़र किसी भी गूगल ऐप में कॉन्टेक्ट, ईमेल, टेक्स्ट मैसेज और फोटो सर्च कर पाएंगे। इसमें मल्टी-विंडो भी मौजूद है, जिसकी मदद से आप दो ऐप को एक साथ चला पाएंगे।

4. सेकेंडरी स्क्रीन
एलजी वी10 की तरह इसमें भी एक सेकेंडरी डिस्प्ले है। इस स्क्रीन की डेनसिटी 513 पीपीआई है। एलजी वी20 के सेकेंडरी डिस्प्ले में वी10 की तुलना में फॉन्ट 50 फीसदी ज्यादा बड़ा नज़र आता है। इस कारण से यूज़र के लिए नोटिफिकेशन और अलर्ट देख पाना ज्यादा आसान हो जाएगा। इसके अलावा इसमें एक नया एक्सपेंडेबल नोटिफिकेशन फ़ीचर भी है जिससे यूज़र सेकेंडरी स्क्रीन पर एक बटन को टैप कर बड़े मैसेज को देखने के लिए नोटिफिकेशन को बड़ा कर पाएगे और वहीं से फटाफट जवाब भी भेज सकेंगे। बात करें मुख्य स्क्रीन की तो इस हैंडसेट में वी10 की तरह ही 5.7 इंच का आईपीएस क्वांटम डिस्प्ले है।

5. ऑडियो सिस्टम
कहा जा रहा है कि 32-बिट हाई-फाई क्वाड डैक (फ्लैक, डीआईडी, डिफ़ और एलैक फाइल फॉरमेट के लिए सपोर्ट) वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इससे फोन में साफ आवाज़ के साथ एम्बियंट नॉयज़ को 50 प्रतिशत कम हो जाएगा। इसके अलावा एलजी वी20 में एचडी ऑडियो रिकॉर्डर, बी एंड ओ प्ले स्पीकर जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।  इतना साफ है कि कंपनी ने म्यूज़िक का शौक रखने वालों को लुभाने की कोशिश की है।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Genuinely useful secondary screen
  • Great camera quality
  • Excellent screen
  • Good battery life
  • Removable battery
  • Should be able to survive drops
  • कमियां
  • Software bloat
  • Flagship-level pricing
  • Doesn't look or feel very premium
डिस्प्ले5.70 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
रियर कैमरा16-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3200 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.0
रिज़ॉल्यूशन1440x2560 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi ने 60KM रेंज वाला Electric Scooter 5 Plus किया लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ जानें कितनी है कीमत
  2. Apple भारत में बना सकता है फोल्डेबल आईफोन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा, जानें क्या है कंपनी का पूरा प्लान
  3. Oppo Reno 14 Pro, F31, K13 और Pad SE को Flipkart Big Billion Days सेल में बंपर डिस्काउंट पर खरीदें, 10 लाख का नकद ईनाम भी!
  4. iPhone 17 सीरीज की बिक्री आज से शुरू, जानें कीमत, ऑफर, EMI ऑप्शन, फीचर्स और उपलब्धता...
  5. Apple का iPhone की सेल्स को तेजी से बढ़ाने का टारगेट
  6. Amazon की सेल में Sony, Vu, Samsung और कई ब्रांड्स के स्मार्ट TV पर भारी डिस्काउंट वाली अर्ली डील्स 
  7. Amazon की सेल में Carrier, Hitachi और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  8. Diwali with Xiaomi Sale 2025: स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी से एयर प्यूरीफायर तक, मिलेगा 60% तक बंपर डिस्काउंट!
  9. Amazon की Great Indian Festival Sale में Samsung, Haier, Godrej के रेफ्रीजरेटर्स पर बड़ा डिस्काउंट
  10. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: Rs 75 हजार का फ्लैगशिप Samsung टैबलेट आधे से कम प्राइस पर! यहां जानें पूरी डील
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »