चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी लेनोवो, मूल्य के हिसाब से भारत में दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड बन गई है। अनुसंधान फर्म आईडीसी के अनुसार लेनोवो ने 9.1 प्रतिशत बाजार भागीदार के साथ इस लिहाज से एपल, माइ्रकोमैक्स व ओप्पो को पछाड़ दिया है।
आईडीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरी तिमाही में बिके फोनों की संख्या के लिहाज से भी लेनोवो भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। भारतीय बाजार में लेनोवो का हिस्सा 7.7 प्रतिशत है। सैमसंग और माइक्रोमैक्स पहले दो स्थान पर काबिज हैं और क्रमशः बाजार के 25.1 फीसदी व 12.9 फीसदी हिस्से पर इनकी पकड़ है। दूसरी तिमाही में इंटेक्स न रिलायंस जियो (लाइफ ब्रांड डिवाइस) क्रमशः 7.1 प्रतिशत और 6.8 प्रतिशत हिस्से के साथ चौथे व पांचवे नंबर पर आती हैं।
इसके अनुसार दूसरी तिमाही में लेनोवो व मोटोरोला, दोनों मिलाकर देश में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई हैं। 2016 की दूसरी तिमाही में इसका हिस्सा 9.074 प्रतिशत है। लेनोवो ने ऐप्पल के 9.070 प्रतिशत को मामूली अंतर से पीछे छोड़ दिया है और यह नंबर दो पर आ गई है। लेनोवो का कहना है कि तिमाही-दर-दिमाही इसने 14.2 प्रतिशत की वेल्यू बढ़त हासिल की है।
लेनोवो ने हाल ही में बर्लिन में आयोजित आईएफए 2016 में नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। कंपनी ने के6, के6 पावर और के6 नोट स्मार्टफोन को नए मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन के साथ उतारा जबकि नया ए प्लस और पी2 स्मार्टफोन भी पेश किया। लेनोवो ने अभी भारत में के6 नोट लॉन्च नहीं किया है। हाल ही में कंपनी ने भारत में वाइब के5 नोट स्मार्टफोन लॉन्च किया था। 5100 एमएएच की बड़ी बैटरी वाले पी2 के जल्द ही भारत पहुंचने की उम्मीद है।
इस बीच मंगलवार को लेनोवो ने 10,000 रुपये से कम कैटेगरी में मोटो जी4 प्ले स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। कंपनी 19 सितंबर को मोटो ई3 पेश करेगी। इसके अलावा लेनोवो की योजना जल्द ही भारत में ज़े2 प्लस फोन लॉन्च करने की भी है।
इन नए लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के साथ ही लेनोवो को भारतीय बाजार में तेजी से बढ़त मिलने की उम्मीद है। कंपनी का इरादा हुवावे और ओप्पो जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने की है। हुवावे ने पी9 के साथ बजबकि ओप्पो ने अपने प्रीमियम सेल्फी स्मार्टफोन ओप्पो एफ1 प्लस को लेकर बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
,
Lenovo,
IDC,
Smartphone,
Mobiles,
India,
IFA,
IFA 2016,
Apple,
Huawei,
Samsung,
Oppo,
Vibe K5 N,
Lenovo P2