बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Lava जल्द ही भारत में Lava Blaze 1X 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन और फीचर्स की जानकारी दी है। इसमें 6.5 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट और 720x1,600 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ होगा।
Lava की वेबसाइट पर प्रोडक्ट पेज के अनुसार, Lava Blaze 1X 5G में फ्लैट फ्रेम और रियर पैनल होगा। इसे ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन कलर्स में खरीदा जा सकेगा। इसके फ्रंट में थिक चिन बेजल दिख रहा है। इसमें दायें कोने पर पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह Android 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलेगा। इसके हुड के नीचे MediaTek Dimensity 700 SoC दिया जाएगा। इसमें 6 GB का RAM और 128 GB की UFS 2.2 स्टोरेज होगा। इसमें वर्चुअल RAM भी होगा जिससे यूजर्स 5 GB तक की मेमोरी बॉरो कर उसका इस्तेमाल अतिरिक्त RAM के तौर पर कर सकेंगे।
इस
स्मार्टफोन में ट्रियल रियर कैमरा यूनिट होगी जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 15 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1, 5G बैंड, WiFi, USB Type-C और OTG सपोर्ट होगी। इसका आकार 165.3x76.4x8.9 mm और वजन 207 ग्राम का होगा। कंपनी जल्द ही Lava Agni 2 5G को भी लॉन्च कर सकती है। यह लगभग दो वर्ष पहले लॉन्च किए गए Lava Agni 5G की जगह लेगा। इस स्मार्टफोन के स्पसिफिकेशंस के बारे में कुछ जानकारी लीक हुई है। इसमें 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ ऑक्टाकोर MediaTek चिपसेट हो सकता है। हाल ही में
Lava के प्रेसिडेंट, Sunil Raina ने एक ट्वीट में लिखा था, 'जल्द' और इसके साथ दो फायर इमोजी पोस्ट किए थे। इस पर ट्विटर पर यूजर्स ने जवाब देते हुए कहा था कि दो फायर इमोजी Lava Agni 5G सीरीज में अगले स्मार्टफोन का संकेत हैं।
इसमें MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट और 5,000 mAh की बैटरी मिल सकती है। इसमें 128 GB की स्टोरेज और 6.5 इंच AMOLED दिया जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने Lava Yuva 2 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम प्राइस की कैटेगरी में है।