Lava ने बताया है कि इस स्मार्टफोन को 19 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। Lava Blaze Duo 3 में रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है
इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 33 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है
Photo Credit: Lava
बड़ी हैंडसेट कंपनियों में शामिल Lava का नया स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। Lava Blaze Duo 3 की डुअल रियर कैमरा यूनिट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का Sony प्राइमरी कैमरा होगा। यह Lava Blaze Duo 5G की जगह लेगा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर आगामी स्मार्टफोन की लिस्टिंग हुई है। इस लिस्टिंग से Lava Blaze Duo 3 के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मिली है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में Lava ने बताया है कि इस स्मार्टफोन को 19 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस पोस्ट के साथ दी गई टीजर इमेज में यह स्मार्टफोन ऑफ-व्हाइट कलर और मैट फिनिश में दिख रहा है। Lava Blaze Duo 3 में रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस कैमरा मॉड्यूल में दो बड़े सर्कुलर कैमरा वर्टिकल तरीके से लगे हैं और इनके साथ एक LED फ्लैश है। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल के नीचे 'Lava' की ब्रांडिंग है। इसके साथ '5G' की मार्किंग है।
एमेजॉन पर Lava Blaze Duo 3 की लिस्टिंग से इसमें 6.6 इंच का मेन डिस्प्ले और 1.6 इंच का रियर डिस्प्ले की जानकारी मिली है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुल HD+ AMOLED मेन डिस्प्ले 1,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इससे पहले कंपनी की ओर से दिए गए टीजर में यह स्मार्टफोन ब्लैक कलर में दिखाया गया था। Lava Blaze Duo 3 में डुअल रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी। इस स्मार्टफोन की रियर स्क्रीन पर यूजर्स को नोटिफिकेशंस और ऐप्स का एक्सेस मिलेगा और सेल्फी भी ली जा सकेगी। Lava Blaze Duo 3 में MediaTek चिपसेट दिया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन की रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल Sony IMX752 प्राइमरी कैमरा है। Lava Blaze Duo 3 के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, GPS, Bluetooth और BeiDou के विकल्प होंगे। Lava Blaze Duo 3 की 5,000 mAh की बैटरी 33 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पिछले वर्ष दिसंबर में लॉन्च किए गए Lava Blaze Duo 5G में 6.67 इंच फुल HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल्स) 3D कर्व्ड AMOLED मेन डिस्प्ले और रियर में 1.58-इंच AMOLED डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7025 का इस्तेमाल किया गया है। Lava Blaze Duo 5G की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें