स्मार्टफोन ब्रैंड आईटेल (Itel) ने उसकी A सीरीज में Itel A60 को गुरुवार को लॉन्च कर दिया। यह भी एक बजट स्मार्टफोन है, जिसमें 6.6 इंच की एलसीडी स्क्रीन के अलावा वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Itel A60 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 के (गो एडिशन) पर चलता है। इस फोन में बायोमेट्रिक अनलॉकिंग के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
Itel A60 की कीमत और उपलब्धता
भारत में
Itel A60 को 2GB रैम + 32GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लाया गया है। इसके दाम 5,999 रुपये हैं। फोन को तीन कलर ऑप्शन- डॉन ब्लू, वर्ट मेंथे और सेफायर ब्लैक में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन
itel स्टोर और रिटेल आउटलेट्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Itel A60 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
आईटेल इंडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, Itel A60 में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.6 इंच का एचडी+ (720 x 1,612 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है। फोन में 120Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 (गो एडिशन) पर चलता है। यह वर्जन आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आता है। फोन में 1.4GHz क्वाड-कोर SC9832E प्रोसेसर दिया गया है। रैम 2GB है।
बात करें, कैमरों की तो आईटेल ए60 में रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का डुअल एआई कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक की सुविधा भी इस डिवाइस में मिलती है।
यह स्मार्टफोन 32GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। Itel A60 में डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और जीपीएस भी दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है। दावा है कि यह 750 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 30 घंटे तक का टॉकटाइम देती है।