iQoo 8 सीरीज़ में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर किया जाएगा और प्रो मॉडल में 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद होगा, जिसकी पुष्टि खुद कंपनी ने की है। आइकू 8 सीरीज़ चीन मे 17 अगस्त को लॉन्च गोदी और कंपनी सीरीज़ में मौजूद दोनों स्मार्टफोन से जुड़े स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी टीज़ कर रही है। iQoo 8 और iQoo 8 Pro इस सीरीज़ में मौजूद दो स्मार्टफोन होंगे, जिसमें बाद में BMW M Sport colourway को भी पेश किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने प्रो मॉडल के डिज़ाइन को टीज़ किया था।
Vivo सब-ब्रांड
iQoo अपनी फ्लैगशिप
iQoo 8 सीरीज़ को चीन में 17 अगस्त को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने वीबो पर साझा किए अपने लेटेस्ट
टीज़र में खुलासा किया है कि iQoo 8 और
iQoo 8 Pro स्मार्टफोन में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को फीचर किया जाएगा। इसके अलावा, प्रो मॉडल में 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग और 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
गौर करने वाली बात है कि
iQoo 7 सीरीज़ मॉडल्स को चीन में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किए गए थे, लेकिन भारतीय वेरिएंट में केवल 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ही
पेश किया गया था।
अब-तक कंपनी ने आइकू 8 सीरीज़ को लेकर यह कंफर्म कर दिया है कि यह फोन Samsung के E5 डिस्प्ले के साथ 2K रिजॉल्यूशन से लैस होगा। इसके अलावा, इन दोनों फोन में क्वालकॉम सस्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर, LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज दी जाएगी। आइकू 8 प्रो फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 48 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस स्थित होगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा, लेकिन फिलहाल, सेटअप के तीसरे कैमरे की जानकारी सामने नहीं आई है।
कंपनी ने हाल ही में iQoo 8 Pro के BMW M Sport colorway का डिज़ाइन भी पेश किया था, जो कि बैक में आइकॉनिक तीन कलर की स्ट्राइप के साथ आएगा।
आइकू 8 प्रो की लीक कीमत की बात करें, तो यह CNY 5,299 (लगभग 60,700 रुपये) हो सकती है जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत होगी।
आइकू 8 फोन भारत में लॉन्च हो सकता है, जाने-माने टिप्सटर ने हाल ही में दावा किया था कि फोन से जुड़ा मॉडल नंबर IMEI डेटाबेस लिस्टिंग पर स्पॉट किया गया था।