iQOO ने हाल ही बाजार में iQOO 15 लॉन्च किया है, जिसकी टक्कर OnePlus 13s और Vivo X200 FE से हो रही है।
Photo Credit: iQOO/OnePlus/Vivo
iQOO 15 vs OnePlus 13s vs Vivo X200 FE
iQOO ने हाल ही बाजार में iQOO 15 लॉन्च किया है, जिसकी टक्कर OnePlus 13s और Vivo X200 FE से हो रही है। iQOO 15 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 3nm प्रोसेसर दिया गया है। जबकि OnePlus 13s क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है। वहीं Vivo X200 FE मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर के साथ आता है। आइए iQOO 15, Vivo X200 FE और OnePlus 13s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बीच तुलना करके विस्तार से जानते हैं।
कीमत
iQOO 15 के 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत 4199 yuan (लगभग 51,780 रुपये) और 16GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4499 yuan (लगभग 55,480 रुपये) है। वहीं OnePlus 13s के 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 50,999 रुपये और 12GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये है। जबकि Vivo X200 FE के 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये और 16GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है।
डिस्प्ले और रेजोल्यूशन
iQOO 15 में 6.85 इंच की 2K+ कर्व्ड 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 3168×1440 पिक्सल, 144Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। वहीं OnePlus 13s में 6.32 इंच की LTPO डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 2640x1216 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। जबकि Vivo X200 FE में 6.31 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2640x1216 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
प्रोसेसर
iQOO 15 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 3nm प्रोसेसर दिया गया है। जबकि OnePlus 13s क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है। वहीं Vivo X200 FE में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर मिलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
iQOO 15 एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OriginOS 6.0 के साथ आता है। वहीं OnePlus 13s एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जबकि Vivo X200 FE एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड Vivo FunTouch OS 15 पर काम करता है।
रैम और स्टोरेज
iQOO 15 में 12GB/16GB LPDDR5X Ultra Pro RAM और 256GB/512GB/1TB UFS 4.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। जबकि OnePlus 13s में 12GB RAM और 256GB/512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वहीं Vivo X200 FE में 12GB/12GB RAM और 256GB/512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कैमरा सेटअप
iQOO 15 के रियर में f/1.88 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का 150° अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और f/2.65 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का 3x पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं OnePlus 13s के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जबकि Vivo X200 FE के रियर में f/1.88 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और f/2.65 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
डाइमेंशन
iQOO 15 की लंबाई 163.65 मिमी, चौड़ाई 76.71 मिमी, मोटाई 8.1 मिमी और वजन 220 ग्राम है। वहीं OnePlus 13s की लंबाई 150.8 मिमी, चौड़ाई 71.7 मिमी, मोटाई 8.2 मिमी और वजन 185 ग्राम है। जबकि Vivo X200 FE की लंबाई 150.83 मिमी, चौड़ाई 71.76 मिमी, मोटाई 7.99 मिमी और वजन 186 ग्राम है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस
iQOO 15 में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी 3.2 Gen1 पोर्ट शामिल है। वहीं OnePlus 13s में ड्यूल सिम, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, एनएफसी, जीपीएस और टाइप सी पोर्ट मिलता है। जबकि Vivo X200 FE में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट 2.0, जीपीएस और ओटीजी दिया गया है।
iQOO 15 के 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत 4199 yuan (लगभग 51,780 रुपये) और 16GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4499 yuan (लगभग 55,480 रुपये) है।
OnePlus 13s के 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 50,999 रुपये और 12GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये है।
Vivo X200 FE के 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये और 16GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है।
iQOO 15 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 3nm प्रोसेसर दिया गया है।
OnePlus 13s क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है।
Vivo X200 FE में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन