आईफोन 7 में 3.5 एमएम हेडफोन जैक होगा या नहीं? इस सवाल का जवाब अब अनसुलझी पहेली जैसा हो गया है। हेडफोन जैक को लेकर जहां अलग-अलग खबरें हैं वहीं इस बात को लेकर भी बहस है कि अगर ऐप्पल हेडफोन जैक को खत्म करने का फैसला करती है तो बॉक्स में कौन-कौन सी एक्सेसरी दी जाएंगी। एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया था कि ऐप्पल एक लाइटनिंग 3.5 एमएम एडेप्टर के साथ बॉक्स में एक रेगुलर
3.5 एमएम ईयरपॉड भी देगी। इस रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 7 के साथ (बिना 3.5 एमएम हेडफोन जैक वाले) लाइटनिंग ईयरपॉड नहीं होंगे। लेकिन, एक नए लीक में अब फिर लाइटनिंग ईयरपॉड की तस्वीरें सामने आई हैं।
चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो (
वाया आईफोनडॉटएनएल) पर ये तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। इन तस्वीरों में ईयरपॉड के आखिर में एक लाइटनिंग कनेक्टर देखा जा सकता है। यह कनेक्टर सामान्य से थोड़ा ज्यादा बड़ा दिखता है और शायद इससे यूज़र द्वारा इसके आसानी से खराब होने को लेकर की गई शिकायतें दूर हो सकती है। हालांकि, हो सकता है इन तस्वीरों से छेड़छाड़ की गई हो इसलिए इन पर पूरी तरह से भरोसा ना करें।
अगर कंपनी आईफोन मं से 3.5 एमएम हेडफोन जैक हटाती है तो ऐप्पल द्वारा लाइटनिंग पोर्ट के दोनों किनारों पर दो स्पीकर ग्रिल दी जा सकती हैं। आईफोन में 'मोनॉरल सिस्टम' या स्टीरियो स्पीकर को लेकर अभी मतभेद है। इसके अलावा कंपनी द्वारा वायरलेस ईयरपॉड पर काम करने की भी खबरें हैं। हेडफोन जैक के हटने से आईफोन 7 की मोटाई भी कम हो सकती है। आईफोन 7 वाटर रेजिस्टेंस भी हो सकता है।
अगर नए ऐप्पल आईफोन में सब कुछ पहले जैसा रहता है तो आईफोन 7 को सितंबर में ही लॉन्च किया जाएगा। आईफोन 7 के
तीन वेरिएंट- आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस और आईफोन 7 प्रो में आने की उम्मीद है। सबसे बड़े वेरिएंट के डुअल कैमरा, रियर पर एक
स्मार्ट कनेक्टर और 3 जीबी रैम के साथ आने की उम्मीद है। इसके अलावा नया आईफोन ए10 प्रोसेसर और
फोर्स टच होम बटन से भी लैस हो सकता है।