ऐप्पल और इसके आने वाले आईफोन 7 व आईफोन 7 प्लस में 3.5 एमएम हेडफोन जैक ना होने के बारे में की महीनों से खबरें आरही हैं। 3.5 एमएम हेडफोन जैक होने और ना होने को भी लेकर कई रिपोर्ट सामने आई हैं। अब, एक ताजा लीक में दावा किया गया है कि ऐप्पल नए आईफोन में से 3.5 एमएम हेडफोन जैक हटा रही है। लेकिन कंपनी एक 3.5 एमएम लाइटनिंग एडेप्टर के साथ 3.5 एमएम ईयरपॉड को बॉक्स के साथ देगी।
मैकोटकारा में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, एक नई
लीक में दावा किया गया है कि ऐप्पल की योजना आईफोन 7 के साथ सामान्य 3.5 एमएम ईयरपॉड देने की है। इससे यूज़र इसे दूसरे डिवाइस पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही इस रिपोर्ट में एक बार फिर आईफोन 7 के
256 जीबी वेरिएंट और 32 जीबी बेस वेरिएंट होने का खुलासा हुआ है। इसके अलावा ऐप्पल द्वारा 64 जीबी वेरिएंट खत्म कर, 128 जीबी वेरिएंट पेश करने की भी खबरें हैं।
इस रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि लाइटनिंग पोर्ट के दोनों तरफ दो स्पीकर ग्रिल दिए गए हैं जिससे 3.5 एमएम ऑडियो जैक ना होने से काफी जगह बची है। हालांकि, दोनों स्पीकर 'एक मोनॉरल सिस्टम' है और
पहले आई खबरों के मुताबिक स्टीरियो स्पीकर नहीं है।
अगले आईफोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक होने या ना होने को लेकर आरही खबरों के बीच हम आपको सलाह देंगे कि इन जानकारियों पर पूरी तरह से भरोसा ना करें।
उम्मीद की जा रही है, कि आईफोन 7 के सितंबर में
तीन वेरिएंट आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस और आईफोन 7 प्रो/प्लस प्रीमियम लॉन्च किए जा सकते हैं। नए आईफोन में एंटीना बैंड की जगह बदलना और
डुअल-सिम ट्रे के लिए सपोर्ट आने की भी उम्मीद है। इसके साथ ही नए आईफोन में बड़े वेरिएंट में एक्सेसरी जोड़ने के लिए एक
स्मार्ट कनेक्टर दिए जाने की भी उम्मीद है।