जैसे-जैसे आईफोन 7 की लॉन्च की तारीख पास आती जा रही है वैसे-वैसे इसके बारे में लीक में नई जानकारी सामने आ रही है। अब, इस फोन के होम बटन में बदलाव को लेकर जानकारी मिली है और उम्मीद है कि आईफोन में होमबटन को खत्म किया जा सकता है। ऐप्पल इस साल आने वाले आईफोन के होमबटन को एक नए बटन के साथ बदल सकती है जो स्मार्टफोन के सतह की बराबरी पर होगा।
आईफोन 7 के नए होम बटन अब कैपिसिटिव बटन की तरह काम करेगा। पुराने मॉडल में होम बटन पर कमांड देने के लिए उसे नीचे की तरफ दबाना पड़ता था जबकि नए बटन टच पर रिस्पॉन्स देगा। बिजनेस इनसाइडर की
रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 7 में एक 'फोर्स टच होम बटन' होगा जो इस पर डाले जाने वाले प्रेसर को समझेगा और उसी हिसाब से काम करेगा।
इन दावों से पहले 'फील्ड रिसर्च' करने वाले कॉवेन एंड कंपनी के विश्लेषकों के हवाले से यह रिपोर्ट लिखी गई है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है, ''फिज़िकल मेकनिज्म की जगह ऐप्पल सेंसेशन के लिए आईफोन में फोर्स टच टेक्नोलॉजी और एक मोटर का इस्तेमाल करेगी ताकि बटन फिज़िकली बेकार है।''
ऐप्पल द्वारा अगले साल ग्लास की एक सिंगल शीट वाले आईफोन को लॉन्च करने की योज़ना है और इस फैसले को यूज़र के उन बदलाव में एडजस्ट करने के इरादे से लिया गया है। जहां फिज़िकल होम बटन काफी सुविधाजनक है वहीं इससे ऐप्पल को हार्डवेयर संबंधी काफी समस्या होती है। आईफोन में सबसे ज्यादा दिक्कत इसी को लेकर सामने आती हैं। और ऐप्पल द्वारा इसे एक फ्लश बटन से रीप्लेस करना एक अच्छा विकल्प है जिससे यह स्मार्टफोन की सतह के बराबर ही रहेगा।
इसके अलावा विश्लेषकों ने आईफोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक की खबरों पर भी प्रकाश डालते हुए दावा किया कि इसे आईफोन 7 में खत्म कर दिया जाएगा। अगर यह सच होता है, तो आईफोन 7 अपने पिछले फोन से 1 मिलीमीटर पतला हो सकता है। उनके मुताबिक, अगले ऐप्पल स्मार्टफोन में हेडफोन जैक खत्म होने और नए होम बटन के साथ यह फोन वाटरप्रूफ भी होगा।
ऐप्पल आईफोन 7 को सितंबर में लॉन्च कर सकती है। यह फोन
तीन वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा क्यूपर्टिनो की यह कंपनी स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट को धीरे-धीरे बंद कर देगी, इसकी जगह
स्पेस ब्लैक कलर वेरिएंट को लाया जाएगा। शुरुआत में डीप ब्लू कलर वेरिएंट के भी मौजूद होने की बात सामने आई थी, लेकिन अब ऐसा नहीं लगता है।