• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • इंतजार खत्म! लीक हुई iPhone 17 लाइनअप की लॉन्च डेट, इस बार Air नाम का मॉडल भी आएगा

इंतजार खत्म! लीक हुई iPhone 17 लाइनअप की लॉन्च डेट, इस बार Air नाम का मॉडल भी आएगा

iPhone 17 के साथ-साथ इस इवेंट में कई दूसरे प्रोडक्ट्स के आने की भी उम्मीद है। AirPods Pro (3rd Gen) और नई Apple Watch सीरीज भी अनाउंस की जा सकती है।

इंतजार खत्म! लीक हुई iPhone 17 लाइनअप की लॉन्च डेट, इस बार Air नाम का मॉडल भी आएगा

iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के साथ एक नया iPhone 17 Air मॉडल आ सकता है

ख़ास बातें
  • 9 सितंबर को हो सकता है Apple का अगला बड़ा लॉन्च इव
  • इस बार iPhone 17 Air नाम से आ सकता है नया और सबसे पतला iPhone
  • Apple Watch और AirPods Pro 3 भी इसी इवेंट में लॉन्च हो सकते हैं
विज्ञापन

Apple इस साल भी अपने ट्रेडिशनल सितंबर लॉन्च विंडो पर कायम रहने वाला है। ऐसा हम नहीं, एक लीक में दावा किया गया है। जर्मनी के कुछ मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स से मिली इंटरनल जानकारी के हवाले से यह लीक बताता है कि iPhone 17 लाइनअप का लॉन्च इवेंट इस साल 9 सितंबर को हो सकता है। अगर यह लीक सही निकलता है तो अब अगली बड़ी Apple अनाउंसमेंट सिर्फ महीना भर दूर है। इस बार न सिर्फ नए आईफोन मॉडल्स आने वाले हैं, बल्कि पूरी लाइनअप में बदलाव की भी चर्चा है, जिसमें एक बिल्कुल नया और पतला वेरिएंट iPhone 17 Air शामिल हो सकता है।

iPhone-Ticker नाम की जर्मन वेबसाइट ने यह डिटेल रिपोर्ट की है, जिसमें बताया गया है कि Apple इस बार भी अपना पुराना पैटर्न फॉलो करेगा, जिसमें इवेंट के अगले शुक्रवार (12 सितंबर) से प्री-ऑर्डर शुरू होंगे, और फिर 19 सितंबर से स्टोर्स और ऑथराइज्ड पार्टनर्स के जरिए डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। पहले फेज में अमेरिका, यूरोप, जापान और चीन जैसे मार्केट्स में बिक्री शुरू होगी। यही पैटर्न पिछले कई सालों से Apple फॉलो करता आया है। यह जानकारी ब्लूमबर्ज में मार्क गुरमन के न्यूजलेटर से मेल खाती है।

लीक में यह भी कहा गया है कि इस बार Apple अपनी लाइनअप में बड़ा बदलाव कर सकता है। अब तक मिलने वाले Plus वेरिएंट को बंद करके, कंपनी iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के साथ एक नया iPhone 17 Air मॉडल ला सकती है, जो सबसे पतला iPhone हो सकता है। यह डिवाइस खासतौर पर स्लिम और लाइटवेट डिजाइन के साथ आ सकता है।

डिजाइन को लेकर फिलहाल सिर्फ हिंट मिले हैं, जिनमें रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि इस बार iPhones का बैक पैनल थोड़ा री-डिजाइन किया गया है और कैमरा यूनिट की पोजीशन भी बदली गई है। इसके कई रेंडर्स भी लीक हो चुके हैं, जिनमें इसी डिजाइन को देखा गया है। हालांकि, Apple ने अब तक किसी भी स्पेसिफिकेशन या फीचर को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन शुरुआती लीक से डिस्प्ले और कैमरा में कुछ नोटिसेबल अपग्रेड्स की संभावना जताई जा रही है।

iPhone 17 के साथ-साथ इस इवेंट में कई दूसरे प्रोडक्ट्स के आने की भी उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, AirPods Pro (3rd Gen) और नई Apple Watch सीरीज भी अनाउंस की जा सकती है। हालांकि, नए HomePod की उम्मीदें फिलहाल इस इवेंट से बाहर रखी जा रही हैं। इसे लेकर अपडेट अगले साल तक टल सकता है।

क्या iPhone 17 की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है?

नहीं, Apple ने ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, लेकिन जर्मन मोबाइल प्रोवाइडर्स के हवाले से 9 सितंबर की डेट सामने आई है।

क्या इस बार iPhone लाइनअप में बदलाव होगा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple इस बार Plus मॉडल हटाकर iPhone 17 Air नाम का एक नया पतला मॉडल ला सकता है।

iPhone 17 सीरीज में कौन-कौन से मॉडल्स हो सकते हैं?

iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और नया iPhone 17 Air।

क्या Apple 17 सीरीज के साथ और भी प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगा?

हां, रिपोर्ट्स में AirPods Pro (3rd Gen) और नई Apple Watch लाइनअप की भी बात कही गई है।

iPhone 17 की बिक्री कब शुरू होगी?

लीक के मुताबिक, 12 सितंबर से प्री-ऑर्डर और 19 सितंबर से डिलीवरी शुरू हो सकती है।

क्या डिजाइन में बदलाव होगा?

हां, कैमरा यूनिट की पोजिशन और बैक पैनल डिजाइन को लेकर नोटिसेबल चेंजिस के संकेत मिले हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo के Y500 में मिल सकता है MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट, अगले महीने होगा लॉन्च
  2. Samsung Galaxy M07 4G जल्द लॉन्च होगा भारत में, कीमत Rs 9,000 से कम? स्पेसिफिकेशन्स भी लीक
  3. Huawei का नया ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन अगले महीने होगा लॉन्च, सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए होगा सपोर्ट
  4. इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट गर्माने वाली है? ZELIO के 2 नए हाई-स्पीड मॉडल्स का लॉन्च कंफर्म
  5. Samsung Galaxy S25 FE के लॉन्च से पहले लीक हुआ प्राइस
  6. ट्रैक पर उड़ी EV! BYD की Yangwang U9 ने 472 km/h की स्पीड से सबको चौंकाया, बनाया रिकॉर्ड
  7. Realme ने पेश किया 15,000mAh की पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन, सिंगल चार्ज में देख सकते हैं 25 मूवीज
  8. बुजुर्गों को फ्री इलाज, Ayushman Vay Vandana कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई
  9. ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में अब आप पर रहेगी AI की नजरें, 100 में से 60 नंबर लाने होंगे!
  10. Hisense ने 110 इंच, 116 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »