एचटीसी के नए स्मार्टफोन यू अल्ट्रा और यू प्ले पिछले महीने लॉन्च किए गए थे। लेकिन कंपनी ने उस समय इनके मार्च में रिलीज़ होने की जानकारी ही दी थी। अब ताइवानी कंपनी ने ब्रिटिश बाज़ार के लिए
एचटीसी यू अल्ट्रा और
एचटीसी यू प्ले की कीमत का ऐलान कर दिया है।
दोनों स्मार्टफोन कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ थर्ड पार्टी रिटेलर के पास भी उपलब्ध हैं। एचटीसी यू अल्ट्रा की
कीमत 649 ग्रेटब्रिटेनपाउंड (करीब 54,000 रुपये) जबकि एचटीसी यू प्ले की
कीमत 399 ग्रेटब्रिटेनपाउंड (करीब 33,000 रुपये) है। ताइवानी कपंनी ने साफतौर पर बताया है कि एचटीसी यू अल्ट्रा और एचटीसी यू प्ले एक मार्च से मिलना शुरू हो जाएंगे। ब्रिटेन में एचटीसी यू अल्ट्रा और यू प्ले स्मार्टफोन कारफोन वेयरहाउस, क्लोव और अनलॉक्स मोबाइल समेत कई थर्ड पार्टी रिटेलर के पास उपलब्ध हैं। इसके साथ ही इन फोन को मोलभाव के साथ एमआरपी से कम कीमत पर भी खरीदा जा सकता है।
इन नए स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ख़ासियत है नई सेंस कंपेनियन। यह एक एआई आधारित सिस्टम है जो यूज़र के हर रोज के कामकाज के हिसाब से सुझाव देता है। इन स्मार्टफोन की कुछ दूसरी ख़ूबियों में एचटीसी यूसोनिक इयरफोन शामिल हैं जो एक सोनर जैसे पल्स की मदद से यूज़र के कान के अंदर के आकार का विश्लेषण करता है। इसके अलावा इनमें अल्ट्रापिक्सल मोड के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 'लिक्विड सर्फेस' कर्व्ड ग्लास कंस्ट्रक्शन है। ये दोनों फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेंगे जिसके ऊपर एचटीसी की सेंस यूआई होगी। यू अल्ट्रा स्मार्टफोन की एक और ख़ासियत है डुअल डिस्प्ले का होना। इसमें एक सेकेंडरी डिस्प्ले भी दी गई है।
बात करें स्पेसिफिकेशन की तो एचटीसी यू अल्ट्रा में 5.7 इंच सुपर एलसीडी डिस्प्ले है जो (1440x2560 पिक्सल) क्वाडएचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। जबकि 2 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले 1040x160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। यह फोन 64 जीबी और 128 जीबी के दो इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 12 अल्ट्रापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल (अल्ट्रापिक्सल मोड के साथ) का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 के साथ आती है।
वहीं एचटीसी यू प्ले में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। यह फोन 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यू अल्ट्रा की तरह ही, यू प्ले में अल्ट्रापिक्सल मोड के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन में 2500 एमएएच की बैटरी है।