एचटीसी यू प्ले का रिव्यू

एचटीसी यू प्ले का रिव्यू
ख़ास बातें
  • एचटीसी यू प्ले में मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम है
  • फोन की कीमत 39,990 रुपये है
  • इस फोन की कैमरा परफॉर्मेंस शानदार है
विज्ञापन
एचटीसी की यू सीरीज़ के साथ ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने 2017 में नई शुरुआत की। इस सीरीज़ के साथ कंपनी ने नए स्मार्टफोन में नया डिज़ाइन और लुक दिया है। इनकी सबसे अहम ख़ासियत है इनके चैसिस में दिया गया नया 'लिक्विड सर्फेस' ट्रीटमेंट।

आज, हम एचटीसी यू प्ले की टेस्टिंग कर रहे हैं- यह यू सीरीज़ का एक छोटा और ज़्याद किफ़ायती वेरिएंट है। एचटीसी अपने प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमतों को लेकर कभी भी बहुत सजग नहीं रही है। इसलिए अगर हमने किफ़ायती शब्द का इस्तेमाल किया है तो यह यू अल्ट्रा से जुड़ा हुआ है। 39,990 रुपये एक बड़ी कीमत है, खासतौर पर तब जबकि आप थोड़ी ज़्यादा कीमत चुकाकर सैमसंग का शानदार गैलेक्सी एस7 (रिव्यू) खरीद सकें।

क्या यू प्ले सिर्फ ख़ूबसूरत दिखता ही है या फिर परफॉर्मेंस में भी दम दिखाता है? आइये जानते हैं।


एचटीसी यू प्ले डिज़ाइन और बनावट
निज़ी तौर पर, हम बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के फैन नहीं रहे हैं। 5.2 इंच डिस्प्ले वाले एचटसी यू प्ले को हमने रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए पसंद किया।

बात करें डिज़ाइन और ख़ूबसूरती की तो एचटीसी ने एक और बेहतरीन स्मार्टफोन पेश किया है। स्मार्टफोन हर तरफ़ से देखने में बेहद शानदार लगता है लेकिन इसे साफ-सुथरा रखना भी एक कठिन है। हालांकि, फोन को एक हाथ से इस्तेमाल करना आसान है लेकिन इसके फिसलने वाले रियर के चलते फोन को पकड़ना एक चुनौती की तरह लगता है। हमें रिव्यू के लिए एक ब्लैक वेरिएंट मिला लेकिन एचटीसी इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर यह फोन सैफ़ायर ब्लू, स्नो एंड व्हाइट और मेक-अप पाउडर पिंक कलर वेरिएंट में भी उपलब्ध है।
 
HTC

फोन में दिया गया 5.2 इंच सुपर एलसीडी डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है और यह एक फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। स्क्रीन की डेनसिटी 428 पीपीआई है। ब्राइटनेस चमकदार है और व्यूइंग एंगल भी बेहद अच्छे हैं। कलर बिना किसी धुंधलेपन के अच्छे सैचुरेटेड रहते हैं। कलर टेम्परेचर को अपनी जरूरत के मुताबिक, सेटिंग ऐप में जाकर एडजस्ट किया जा सकता है। डिस्प्ले जहां शार्प है, वहीं हमने फोन को थोड़ा हिलाने पर कलर में फर्क देखा। स्क्रीन के ऊपर एक नोटिफिकेशन एलईडी है और होम बटन के पास बैकलिट एंड्रॉयड नेविगेशन बटन दिए गए हैं। होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेट किया गया है।

एचटीसी यू प्ले 7.99 एमएम मोटाई के साथ एक पतला डिवाइस है और इसका वज़न सिर्फ 145 ग्राम है। फोन के मेटल के बने किनारों से ग्रिप अच्छी मिलती है। हमें लगता है कि पावर और वॉल्यूम बटन तक आसानी से पहुंचने के लिए इन्हें बेहतर जगह पर दिया जा सकता था।

फोन में नीचे की तरफ एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और मोनो स्पीकर ग्रिल है। ऊपर की और हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में रियर कैमरा थोड़ा सा बाहर की तरफ़ उभरा हुआ है लेकिन बहुत ज़्यादा नहीं। यू अल्ट्रा की तरह ही, इस फोन में एक 3.5 एमएम हेडफोन शॉकेट दिया गया है।
 
HTC

कुल मिलाकर, यू प्ले को चलाना यू अल्ट्रा से ज़्यादा आसाान है जबकि यह उतना ही प्रीमियम है। रिटेल बॉक्स में आपको एक टाइप-सी केबल, एक प्लास्टिक केस, एक 10 वाट का पावर अडेप्टर, एक सिम इज़ेक्टर टूल, एक माइक्रोफाइबर कपड़ा और एक यूसोनिक हेडसेट मिलेंगे।

एचटीसी यू प्ले स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर
एचटीसी यू प्ले में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। हम फ्लैगशिप स्तर वाले प्रोडक्ट में मीडियाटेक चिपसेट की उम्मीद नहीं करते और यह एक फ्लैगशिप स्तर का प्रोसेसर नहीं है। इसलिए एचटीसी द्वारा इस प्रोसेसर का इस्तेमाल करने पर हमें थोड़ी हैरानी है। बता दें कि 16,000 रुपये की कीमत वाले मोटो एम में भी तेज हीलियो पी15 प्रोसेसर दिया गायाहै। लेकिन फिर भी यह प्रोसेसर रोज़मर्रा की एक्टिविटी के लिए ठीक है। बेंचमार्क में, हमें इसी क्षमता वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 से 10-15 प्रतिशत कम आंकड़े मिले।

दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4.2, डुअल-बैंड वाई-फाई एसी, एनएफसी, यूएसबी-ओटीजी, जीपीएस और ग्लोनास जैसे फ़ीचर हैं। फोन में एफएम रेडियो नहीं है। इसके अलावा 4जी वीओएलटीई सपोर्ट भी मिलता है। जायरोस्कोप और एक मैग्नेटिक सेंसर भी है।
 
HTC

यू प्ले एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलता है, जो कि एक बड़ा सवाल है। ख़ासकर इसके बड़े वेरिएंट को देखते हुए, जो एंड्रॉयड नूगा पर चलता है। इसके अलावा एचटीसी की सेंस यूआई का भी कमतर वर्ज़न है जिसे पिछले साल एचटीसी 10 में देखा गया था। फोन में एचटीसी ने अपने ढेर सारे ऐप की जगह गूगल का ऐप सूट दिया है। उदाहरण के तौर पर, गैलरी को फोटोज़ ऐप से जबकि ऑडियो के लिए प्ले म्यूज़िक दिया गया है।

होमस्क्रीन पर सबसे पहले दांयीं तरफ़ स्वाइप करने पर एचटीसी की ब्लिंकफीड न्यूज़ रीडर को एक्सेस  कर सकते हैं। और इसमें कई दूसरे ऐप जैसे कि अंडरआर्मर रिकॉर्ड, थीम्स और न्यूज़ रिपब्लिक पहले से इंस्टॉल आते हैं। एचटीसी ने अपनी यू सीरीज़ को अलग बनाने के लिए नया यूआई असिस्टेंट दिया है। जब हमने पहली बार एचटीसी यू प्ले को सेट किया, तो हमें इस फ़ीचर को इस्तेमाल करने के लिए हमें कोई संकेत नहीं मिले। और ऐप मिलने तक हम यह सुनिश्चित नहीं कर सके कि यह फ़ीचर फोन में है या नहीं।
 
HTC

एचटीसी यू प्ले परफॉर्मेंस
साफ-सुथरे सॉफ्टवेयर और बड़े रैम के चलते फोन की परफॉर्मेंस बेहतरीन रहती है। यू प्ले में मल्टीटास्किंग बेहद अच्छे से होती है और हमें फोन में सामान्य काम करते और सोशल ऐप चलाते समय कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। हम फोन में गेम भी अच्छे से खेल सके। हालांकि कुछ चुनिंदा ग्राफिक्स गेम के दौरान थोड़ी समस्या हुई।

फोन में कैमरा इस्तेमाल और चार्जिंग के दौरान रियर का ऊपरी हिस्सा गर्म हो जाता है। लेकिन सामान्य इस्तेमाल के दौरान गर्माहट की समस्या नहीं दिखी। फोन से मिलने वाली कॉल क्वालिटी अच्छी है और ईयरपीस से मिलने वाली आवाज़ भी शोर-शराबे वाली जगह अच्छी रहती है। फिंगरप्रिंट सेंसर भी अच्छे से काम करता है और तेजी से उंगलियों की पहचान कर लेता है।

मीडिया प्लेबैक बहुत ख़राब नहीं है, क्योंकि फोन में फुल एचडी वीडियो प्ले करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। फोन में हाई-बाइट्रेट फाइल भी अच्छे से चलीं। फोन में प्रोसेसर के चलते 4के वीडियो नहीं चल सकती। अलर्ट के लिए लाउडस्पीकर ठीकठाक है लेकिन मीडिया फाइल के लिए यह सबसे बेहतर नहीं है। यू प्ले एक टाइप-सी यूसोनिक हेडसेट के साथ आता है जिसकी परफॉर्मेंस के बारे में आप विस्तार से एचटीसी यू अल्ट्रा के परफॉर्मेंस सेक्शन में जाकर पढ़ सकते हैं।

दोनों कैमरों की ओवरऑल परफॉर्मेंस अच्छी है, हालांकि हमें स्लो-मोशन जैसे वीडियो फ़ीचर के होने से ज़्यादा खुशी होती। 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, पीडीएएफ और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस) और अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है और कम रोशनी में भी अच्छी डिटेलिंग के साथ तस्वीरें कैद करता है। बैकलिट दृश्यों में ऑटो एचडीआर मोड डिटेलिंग बढ़ाने में मदद करता है। वाइड अपर्चर के चलते क्लोज़-अप शॉट में अच्छी डेप्थ-ऑफ-फील्ड मिलती है। दूसरे शूटिंग मोड में ज़ो कैमरे है- जिससे तस्वीर और एक तीन सेकेंड का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा पैनोरमा और प्रो मोड भी है। कम रोशनी में लैंडस्केप तस्वीरों में डिटेलिंग की कमी दिखती है लेकिन क्लोज़-अप शॉट बेहतर आते हैं।
 
htc
htc
htc
htc

रिकॉर्ड होने वाली वीडियो की क्वालिटी अच्छी है, लेकिन फोन में 4के वीडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प नहीं है। यू प्ले में 16 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.0 से लैस है। फोन से आने वाली सेल्फी अच्छी लगती हैं और सेल्फी पैनोरमा मोड में कई सारे लोगों के साथ एक ग्रुप में तस्वीर ली जा सकती है। फ्रंट कैमरे से भी 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्डिंग होती है, और इसमें एक स्क्रीन फ्लैश, टाइमर है।

एचटीसी ने यू प्ले में एक 2500 एमएएच की बैटरी दी है। लेकिन हमारे एचडी वीडियो लूप टेस्ट में बैटरी ने 8 घंटे और 44 मिनट तक ही साथ दिया। सामान्य इस्तेमाल के दौरान, हम फोन को एक पूरे दिन तक चला सके, जो कि बुरा नहीं है। फोन के साथ आने वाले 10 वाट के अडेप्टर से फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलता। फोन में एचटीसी का एक्स्ट्रीम पावर सेविंग मोड है जिससे बैकग्राउंड कनेक्टिविटी फ़ीचर को बंद कर कॉलिंग और मैसेज जैसे बेसिक फ़ीचर मिलते हैं।
 
HTC

हमारा फैसला
एचटीसी एक अच्छा दिखने वाला डिवाइस है जिसकी बनावट बेहतर है और ओवरऑल परफॉर्रमेंस भी बढ़िया है। इस फोन में अच्छा डिस्प्ले, शानदार क्षमता वाले कैमरे और लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। यह फोन खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन में एंड्रॉयड नूगा अपडेट मिलने के समय के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं मिली, लेकिन जल्द ही यह अपडेट मिलने की उम्मीद है।

फोन की कमियों की बात करें तो ऊंची कीमत और एक बजट प्रोसेसर इसकी रेटिंग को कम करता है। 39,990 रुपये की कीमत के साथ एचटीसी यू प्ले को खरीदने का सुझाव देना मुश्किल है। इतनी कीमत से थोड़ा ज़्यादा चुकाकर आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैसे सैमसंग गैलेक्सी एस7 या दूसरे विकल्प जैसे मोटो ज़ेड (रिव्यू) चुन सकते हैं।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Stunning looks
  • Good set of cameras
  • Sharp and vivid display
  • Manageable size
  • कमियां
  • Ships with Android Marshmallow
  • Budget-level SoC
  • Expensive
डिस्प्ले5.20 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो पी10
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा16-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता2500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 6.0
रिज़ॉल्यूशन1080x1920 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. वैलिडिटी खत्‍म होते ही रिचार्ज कराने की टेंशन खत्‍म, ट्राई ने दिया 90 दिनों का मौका! जानें
  2. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  3. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  4. 3.99 लाख रुपये में लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक कार Vavye Eva, जानें सभी फीचर्स
  5. Apple के अफोर्डेबल स्मार्टफोन SE 4 में हो सकता है डायनैमिक आइलैंड, 8 GB का RAM
  6. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
  7. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  8. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  9. ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल्स की इंडोनेशिया को बिक्री कर सकता है भारत
  10. Samsung Galaxy S25 Series LIVE Updates : 2025 में सैमसंग के नए धांसू फोन, फीचर्स से लेकर जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  2. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  3. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  4. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  5. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
  6. ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल्स की इंडोनेशिया को बिक्री कर सकता है भारत
  7. 3.99 लाख रुपये में लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक कार Vavye Eva, जानें सभी फीचर्स
  8. वैलिडिटी खत्‍म होते ही रिचार्ज कराने की टेंशन खत्‍म, ट्राई ने दिया 90 दिनों का मौका! जानें
  9. Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च से पहले 34 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S24 5G
  10. Blinkit से 10 मिनट में होगी iPhone और कई स्मार्टफोन्स की डिलीवरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »