एचटीसी के नए स्मार्टफोन यू अल्ट्रा और यू प्ले पिछले महीने लॉन्च किए गए थे। लेकिन कंपनी ने उस समय इनके मार्च में रिलीज़ होने की जानकारी ही दी थी। अब ताइवानी कंपनी ने ब्रिटिश बाज़ार के लिए एचटीसी यू अल्ट्रा और एचटीसी यू प्ले की कीमत का ऐलान कर दिया है।
एचटीसी ने गुरुवार को दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। ये हैंडसेट कंपनी की नई यू-सीरीज़ के फोन हैं- यू अल्ट्रा और यू प्ले। इन दोनों फोन में कंपनी ने एचटीसी सेंस कंपेनियन फ़ीचर दिया है।