आईफोन की तरह दिखने वाले
एचटीसी वन ए9 स्मार्टफोन को भारत में
लॉन्च कर दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलने वाला यह कंपनी का पहला हैंडसेट है। लॉन्च इवेंट में हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया। कंपनी इसका ऐलान हैंडसेट की उपलब्ध कराए जाने के दौरान करेगी।
भारत में वन ए9 का 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट उपलब्ध कराया गया है।
आइए इस हैंडसेट के बारे में तस्वीरों के जरिए जानते हैं। एचटीसी के नए वन ए9 स्मार्टफोन की एक बड़ी खासियत यह है कि इसमें एंड्रॉयड का अपडेट मिलने की गारंटी दी गई है। इसकी घोषणा एचटीसी वन ए9 के ग्लोबल लॉन्च के दौरान ही की गई थी।
(पढ़ें:
एचटीसी वन ए9 के सारे स्पेसिफिकेशन)
इसमें 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन का मौजूद है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 4 मेगापिक्सल का अल्ट्रापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी। स्मार्टफोन 2150 एमएएच की बैटरी से लैस है।
स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो एचटीसी वन ए9 में 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैन 617 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर और 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मॉड्यूल होंगे। इस स्मार्टफोन में माइक्राएसडी कार्ड (2 टीबी तक) के लिए सपोर्ट मौजूद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: