Honor X10 को एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है। हॉनर एक्स10 के साथ कंपनी का उद्देश्य गाहकों को कम कीमत में 5G कनेक्टिविटी का लाभ देना है। स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट के साथ-साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस आता है। इसमें सेल्फी कैमरा के लिए पॉप-अप डिज़ाइन शामिल है। Honor X10 तीन रंग के विकल्पों में आता है और कंपनी ने इसे तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया है।
Honor X10 price and availability
हॉनर एक्स10 को चीनी ई-कॉमर्स साइट Vmall पर
लिस्ट किया गया है। इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,899 चीनी युआन (लगभग 20,200 रुपये) है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 2,199 चीनी युआन (लगभग 23,400 रुपये) और 2,399 चीनी युआन (लगभग 25,500 रुपये) है। फोन तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा, लाइटस्पीड सिल्वर, प्रोबिंग ब्लैक और रेसिंग ब्लू।
Honor X10 के लिए ऑर्डर चीन में लाइव है और फोन 26 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
अभी तक फोन की भारत समेत अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
Honor X10 specifications
डुअल-सिम (नैनो) हॉनर एक्स10 एंड्रॉयड 10 पर आधारित मैजिकयूआई 3.1.1 पर चलाता है। इसमें 397 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 92 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ 6.63 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। फोन ऑक्टा-कोर Kirin 820 चिपसेट पर काम करता है और 8 जीबी तक LPDDR4X रैम सपोर्ट करता है।
Honor X10 के रियर में तीन कैमरे और फ्रंट में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैक पर एफ/1.8 अपर्चर के साथ 40-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर शामिल है। सामने की तरफ पॉप-अप सिस्टम वाला एक 16-मेगापिक्सल सेंसर दिया है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।
Honor X10 में 128 जीबी तक स्टोरेज विकल्प शामिल हैं, जिसे एनएम कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी सपोर्ट, 4जी एलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस / ए-जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हैडफोन जैक, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। स्मार्टफोन 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस 4,300mAh बैटरी के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 163.7x76.5x8.8 मिलीमीटर और वज़न 203 ग्राम है।