हुवावे के हॉनर 8 लाइट स्मार्टफोन को सबसे पहले फरवरी में फिनलैंड में
लॉन्च किया गया था। और अब इस डिवाइस को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाना है। अभी इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन फोन को ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। हमने इस फोन के साथ थोड़ा समय गुज़ारा और जाना कि इस फोन में क्या कुछ ख़ास है।
सबसे पहले हम फोन के डिज़ाइन की बात करें तो,
हॉनर 8 लाइट का डिज़ाइन हॉनर 8 स्मार्टफोन जैसा ही है। यह स्मार्टफोन देखने में आकर्षक लगता है, खासतौर पर ब्लैक कलर वेरिएंट। हमने ब्लैक कलर वेरिएंट के साथ ही समय व्यतीत किया। फोन के फ्रंट व रियर पर 2.5डी कर्व्ड किनारे हैं जिसके चारों तरफ़ मेटल का फ्रेम है और यह सैमसंग की गैलेक्सी ए-सीरीज़ की तरह लगता है। निर्माताओं ने डिवाइस को प्रीमियम अहसास देने के लिए ग्लास का इस्तेमाल किया है और हॉनर 8 यही अहसास देता भी है। फोन का रियर, फ्रंट की तरह बहुत जल्दी निशान तो नहीं होता लेकिन इस पर उंगलियों के निशान रह ही जाते हैं। मेटल फ्रेम के चलते फोन कुल मिलाकर मजबूत लगता है, फिज़िकल बटन थोड़ा निराश करने वाले लगते हैं।
फोन में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दांयीं तरफ़ दिए गए हैं। जबकि बांयीं तरफ एक हाइब्रिड डुअल-सिम ट्रे है। यूज़र दो नैनो सिम या एक नैनो सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड विकल्प चुन सकते हैं। फोन के डिज़ाइन को हॉनर 8 की तुलना में कुछ बदला गया है। उदाहरण के लिए, हॉनर 8 लाइट के निचले हिस्से पर दो स्पीकर ग्रिल हैं और इसमें ऊपर की तरफ़ एक 3.5 एमएम ऑडियो सॉकेट है। जबकि हॉनर 8 में नीचे की तरफ एक स्पीकर ग्रिल और कनेक्टर दिया गया था।
हॉनर 8 का 'लाइट वेरिएंट' होने के वज़ह से फोन में कुछ फ़ीचर कम कर दिए गए हैं, जैसे कि रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर जो कि डबल टैप करने पर फिज़िकल बटन की तरह काम नहीं करता। इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरे की जगह एक सिंगल कैमरा है।
7.6 एमएम की मोटाई के साथ फोन हाथ में सुविधाजनक लगता है और पकड़ने में आसान लगता है। हालांकि, कुछ यूज़र के लिए ग्लास रियर फोन के फिसलने की वज़ह हो सकती है। 147 ग्राम वज़न के साथ, हॉनर 8 लाइट स्मार्टफोन हॉनर 8 से थोड़ा सा हल्का है, और इसे पूरे दिन इस्तेमाल करने के दौरान परेशानी नहीं होनी चाहिए। फोन के सुविधाजनक होने और बनावट को लेकर हम अपना फैसला फोन के विस्तृत रिव्यू तक रिज़र्व रखेंगे।
जब हमने
हॉनर 8 का
रिव्यू किया था, हमें इसका फुल एचडी डिस्प्ले पसंद आया था। और हॉनर 8 लाइट ने भी हमें निराश नहीं किया। नए डिवाइस में हॉनर 8 की तरह, 5.2 इंच फुल एचडी (1080x1920) डिस्प्ले है और हमें इसके कलर भी अच्छे लगे। ईएमयूआई के नए वर्ज़न में आई कंफर्ट मोड दिया गया है जिससे हर चीज में एक यलो अहसास होता है। कंपनी के मुताबिक, इससे स्क्रीन आंखों के लिए सुकून भरा लगता है।
हॉनर 8 लाइट ईएमयूआई 5.0 पर चलता है जो कि एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित है। फोन में हुवावे का ऑक्टा-कोर किरिन 655 प्रोसेसर है जो 4 जीबी रैम के साथ आता है। इस फोन में 64 जीबी स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। हैंडसेट के साथ गुज़ारे कम वक्त में हमें यूआई काफ़ी आसान लगा। ऐप स्विच करते समय हमें कोई दिक्कत नहीं हुई और सभी ऐप फटाफट चले। हालांकि, कभी-कभी डिवाइस टच को नहीं पहचानता जैसे कि ब्राइटनेस बढ़ाते या घटाते समय। फिंगरप्रिंट सेंसर बेहद तेज है और कई बार तो आप पाएंगे कि आपने गलती से फोन को अनलॉक कर दिया है।
हुवावे ने ईएमयूआई 5.0 में डिज़ाइन में कुछ काम के बदलाव किए हैं जिससे फोन में काम करना पहले से ज़्यादा स्पष्ट और आसान हो गया है। इसमें एक शानदार ब्लू थीम है। सबसे बड़ा बदलाव है ऐप ड्रॉर विकल्प। जो लोग होम स्क्रीन पर सभी आइकन को एक विज़ट में नहीं देखना चाहते, उनके यह बेहद काम आएगा। इसके अलावा फोन में कुछ परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी अपग्रेड भी हैं। बांयीं तरफ़ स्वाइप करने पर एक फ्लिपबोर्ड जैसी सेवा हाईबोर्ड खुल जाती है, जिससे आप दिन भर की स्टोरीज़ के साथ ऐप सजेशन और एक यूनिवर्सल सर्च बार देख सकते हैं।
इसके साथ ही फोन में ख़ासतौर पर भारत के लिए एसओएस कॉलिंग फ़ीचर है, जिससे आपातकाल की स्थिति में संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा अंग्रेजी कैलेंडर ऐप में हिंदू और इस्लामिक कैलेंडर भी इंटीग्रेट किए गए हैं।
हॉनर 8 लाइट में एक 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.2 और ऑटोफोकस से लैस है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो 77 डिग्री वाइड-एंगल लेंस और अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है। हमने जो तस्वीरें ली, उनमें प्राकृतिक रोशनी में ली गईं तस्वीरें अच्छी डिटेलिंग के साथ आती हैं, लेकिन कुछ कलर ज़्यादा चमकदार दिखे जबकि कुछ वाश्ड आउट हो गए। ऑटोफोकस ने भी हमारी उम्मीद के मुताबिक, तेजी से काम नहीं किया। फ्रंट कैमरा भी आउटडोट शॉट अच्छे लेता है और वाइड एंगल लेंस से मदद मिली। तस्वीरों की क्वालिटी और कैमरा परफॉर्मेंस के बारे में हम अपना निर्णय विस्तृत रिव्यू होने तक सुरक्षित रखेंगे।
कैमरा ऐप में दांयीं तरफ़ स्वाइप करने पर आपको मोड और फिल्टर दिखेंगे। प्रो मोड से आईएसओ वेल्यू और अपनी पसंद की सेटिंग बदली जा सकती है। बांयीं तरफ स्वाइप करने पर सेटिंग से आप रिज़ॉल्यूशन, फ्रेम ग्रिड और टाइमर समेत दूसरी चीजें सेट कर सकते हैं।
हॉनर 8 लाइट में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। थोड़े से समय में हम फोन की बैटरी लाइफ को नहीं टेस्ट कर सके, इसलिए आपको हमारे विस्तृत रिव्यू का इंतज़ार करना होगा।
स्पेसिफिकेशन को देखते हुए, हॉनर 8 लाइट की कीमत 20,000 रुपये से कम होनी चाहिए। फोन की टक्कर
मोटो जी5 प्लस और
वीवो वी5एस से होगी। हॉनर 8 लाइट की परफॉर्मेंस, बनावट, कैमरा क्वालिटी और बैटरी लाइफ के विस्तृत रिव्यू को पढ़ने के लिए गैज़ेट्स 360 से जुड़े रहें।