Google ने एंड्रॉयड गो फोन के लिए नया Camera Go ऐप पेश किया है। यह ऐप सबसे पहले नए Nokia 1.3 का हिस्सा बनेगा। यह ऐप खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो पहली बार स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह ऐप बेहद ही सरल और साफ इंटरफेस के साथ आता है। इसे समझना और इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसमें पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इससे अच्छी क्वालिटी के रिजल्ट मिलेंगे। कंपनी ने यह भी ऐलान करते हुए बताया कि अब पूरी दुनिया में 100 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव Android (Go edition) डिवाइस हैं।
Camera Go app लॉन्च के वक्त 28 देशों में उपलब्ध होगा और यह सबसे पहले
Nokia 1.3 फोन में आएगा। आने वाले दिनों में और एंड्रॉयड गो डिवाइस को नया कैमरा ऐप मिलना तय है। कैमरा गो ऐप केवल फोटो फिल्टरिंग नहीं है, यह पूरी तरह से फोन में इंटीग्रेटेड है। इस ऐप की मदद से एंट्री लेवल फोन भी पोर्ट्रेट मोड में तस्वीरें ले सकते हैं। यह फीचर आज की तारीख में मिड-रेंज और प्रीमियम फोन का हिस्सा हैं।
Google का कहना है कि एंड्रॉयड गो 1,600 से भी ज्यादा डिवाइस मॉडल्स में उपलब्ध है। इसके अलवा इसकी सक्रियता 180 से भी ज्यादा देशों में है। कंपनी ने खुलासा किया कि केन्या में एंड्रॉयड गो का इस्तेमाल करने वालों में 53 फीसदी महिलाएं हैं। कैमरा गो ऐप के अलावा गूगल ने कुछ प्राइवेसी फीचर्स भी पेश किए। गूगल गो में एक नया मोड दिया गया है, जो लोगों को उनके अकाउंट में सर्च सेव किए बिना सर्च करने की सुविधा देता है। वहीं, गैलेरी गो ऑन-डिवाइस लर्निंग मशीन है, जो लोगों को क्लाउड में डेटा भेजे बिना फोटो व्यवस्थित करने में मदद करता है।
यह ऐलान नोकिया 1.3 एंड्रॉयड गो फोन के लॉन्च होने के तुरंत बाद किया गया है। यह फोन अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, इसकी कीमत EUR 95 (लगभग 7,600 रुपये) है। फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ गूगल कैमरा गो ऐप मिलेगा। इसके अलावा दूसरे फीचर्स में 1 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर और 3,000 एमएएच की बैटरी शामिल है।