Google Pixel फोन बनाने का जि़म्मेदारी इस बार एलजी की: रिपोर्ट
अभी तक यह माना जा रहा था कि पिछले साल गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन बनाने वाली एचटीसी, दूसरी जेनरेशन के पिक्सल फोन का निर्माण करेगी। लेकिन सामने आई नई जानकारी में इसका खंडन किया गया है। ताजा लीक जानकारी के मुताबिक, एलजी पिक्सल एक्सएल के अपग्रेडेड वेरिएंट गूगल पिक्सल एक्सएल 2 को बनाएगी।