Coolpad ने नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने CES 2020 में Coolpad Legacy 5G को लॉन्च किया है। यह पश्चिमी देशों में लॉन्च होने वाला सबसे किफायती 5जी स्मार्टफोन है। Coolpad के नए फोन के हार्डवेयर दमदार हैं और इसकी कीमत करीब 29,000 रुपये के आसपास है। कूलपैड लेगेसी 5जी में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ एचडीआर10 डिस्प्ले है, वाटरड्रॉप नॉच के साथ। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर के साथ 5जी कनेक्टिविटी के लिए Snapdragon X52 मॉडम है। कूलपैड के नए फोन में पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
Coolpad Legacy 5G price
Coolpad ने आधिकारिक बयान दिया है कि कूलपैड लेगेसी 5जी का दाम करीब 29,000 रुपये के आसपास होगा। इसे मार्केट में 2020 की दूसरी तिमाही से उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, इसे अभी भारत में उपलब्ध कराए जाने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।
Coolpad Legacy 5G specifications
कूलपैड लेगेसी 5जी एंड्रॉयड 10 पर चलता है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि यह स्टॉक एंड्रॉयड के साथ आता है या कोई कस्टम स्किन भी है। नए Coolpad स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। यह एचडीआर 10 सपोर्ट और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है।
फोन में क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसे बीते महीने ही लॉन्च किया गया था। स्नैपड्रैगन एक्स52 5जी मॉडम होने के कारण Coolpad Legacy 5G फोन 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी UFS 2.1 इनबिल्ट स्टोरेज है। 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौज़ूद है।
कूलपैड लेगेसी 5जी में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच में 16 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा है। फोन 4,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।