Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने कुछ दिनों पहले Nokia 4.2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। नोकिया 4.2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है, साथ ही यह गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का भी हिस्सा है। इसका मतलब Nokia 4.2 स्मार्टफोन को सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते रहने की गारंटी है। Nokia 4.2 में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। एचएमडी ग्लोबल ने अपने नए नोकिया 4.2 स्मार्टफोन को वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ उतारा है।
हमने
Nokia 4.2 स्मार्टफोन की तुलना
Asus ZenFone Max Pro M2 और
Redmi Note 6 Pro स्मार्टफोन से की है। आइए आपको कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर इनके बीच के अंतर को समझते हैं।
Nokia 4.2 vs Asus ZenFone Max Pro M2 vs Redmi Note 6 Pro की कीमत
नोकिया 4.2 स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत 169 डॉलर (करीब 12,000 रुपये) है। इस फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 199 डॉलर (करीब 14,200 रुपये) में बिकेगा। इन हैंडसेट की भारतीय कीमत और उपलब्धता का खुलासा अभी नहीं हुआ है। Nokia 4.2 स्मार्टफोन की बिक्री मई 2019 से शुरू होगी। Nokia ब्रांड का नया स्मार्टफोन पिंक सेंड और ब्लैक रंग में आएगा।
असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 (
रिव्यू) के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट की
कीमत 11,999 रुपये है। फोन का 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं इसका 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Xiaomi के Redmi Note 6 Pro (
रिव्यू) के दो वेरिएंट भारतीय मार्केट में उतारे गए थे। रेडमी नोट 6 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, रेड और रोज़ गोल्ड रंग में उतारा गया है।
Nokia 4.2 बनाम Asus ZenFone Max Pro M2 बनाम Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) वाला नोकिया 4.2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। Asus ZenFone Max Pro M2 को एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन कुछ समय पहले हैंडसेट के लिए
एंड्रॉयड पाई बीटा अपडेट को जारी किया गया है। Redmi Note 6 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। लेकिन Xiaomi एंड्रॉयड पाई पर आधारित
MIUI 10 ग्लोबल बीटा अपडेट की टेस्टिंग कर रही है।
अब बात डिस्प्ले की। नोकिया 4.2 के फ्रंट और बैक पैनल पर 2.5डी ग्लास है। फोन में 5.71 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। ZenFone Max Pro M2 में 6.26 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और 2.5डी कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से लैस है। Redmi Note 6 Pro में 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन पैनल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए 2.5 डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है।
अब बात प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की। Nokia 4.2 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम और स्टोरेज पर आधारित फोन के दो वेरिएंट हैं- 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। ZenFone Max Pro M2 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। रैम के तीन विकल्प हैं- 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी या 64 जीबी। स्मार्टफोन के तीनों ही वेरिएंट 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। Redmi Note 6 Pro स्मार्टफोन में 14एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसके साथ 4 जीबी/6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है।
अब बात कैमरा सेटअप की। Nokia 4.2 में पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह ऑटोफोकस लेंस एफ /2.2 अपर्चर वाला है। इसके साथ जुगलबंदी में 2 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा। Asus ZenFone Max Pro M2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर जुगलबंदी में काम करेगा। रियर कैमरा सेटअप ईआईएस, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल से लैस है। Xiaomi Redmi Note 6 Pro में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल सेंसर का। रियर कैमरे डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स और एआई पोर्ट्रेट 2.0 के साथ आते हैं।
अब बात सेल्फी कैमरे की। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नोकिया 4.2 स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। ZenFone Max Pro M2 में फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर, 1.12 माइक्रॉन पिक्सल्स और एलईडी फ्लैश वाला 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। Redmi Note 6 Pro के फ्रंट पैनल पर भी दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।
अब बात कनेक्टिविटी की। Nokia 4.2 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। Asus ZenFone Max Pro M2 में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। Redmi Note 6 Pro के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
अब बात बैटरी क्षमता की। Nokia 4.2 में जान फूंकने के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। Asus ZenFone Max Pro M2 की बैटरी 5,000 एमएएच की है। Redmi Note 6 Pro फोन की बैटरी 4000 एमएएच की है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।
अब बात डाइमेंशन की। नोकिया 4.2 की लंबाई-चौड़ाई 148.95x71.30x8.39 मिलीमीटर और इसका वज़न 161 ग्राम है। Asus ZenFone Max Pro M2 की लंबाई-चौड़ाई 157.9x75.5x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 175 ग्राम। Redmi Note 6 Pro स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157.91x76.38x8.26 मिलीमीटर है और वज़न 182 ग्राम।