Huawei Y9 Prime 2019, Realme X, Vivo Z1 Pro और Xiaomi Redmi Note 7 Pro में कौन बेहतर?

Huawei Y9 Prime 2019 vs Realme X vs Vivo Z1 Pro vs Redmi Note 7 Pro: स्पेसिफिकेशन और कीमत के आधार पर हुवावे वाई9 प्राइम 2019, रियलमी एक्स, वीवो ज़ेड1 प्रो और शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो के बीच का अंतर समझते हैं।

Huawei Y9 Prime 2019, Realme X, Vivo Z1 Pro और Xiaomi Redmi Note 7 Pro में कौन बेहतर?

Huawei Y9 Prime 2019, Realme X, Vivo Z1 Pro और Xiaomi Redmi Note 7 Pro में कौन बेहतर?

ख़ास बातें
  • Huawei Y9 Prime 2019 में है 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
  • 48 मेगापिक्सल के कैमरे से लैस है Realme X
  • Vivo Z1 Pro गेमिंग के लिए गेम मोड 5.0 से है लैस
विज्ञापन
Huawei Y9 Prime 2019 आज की तारीख में भारत में मिलने वाला सबसे किफायती पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन है। पॉप-अप सेल्फी कैमरे के अलावा हुवावे वाई9 प्राइम 2019 में 19.5:9 फुलव्यू विविड डिस्प्ले पैनल है। तीन रियर कैमरे वाले हुवावे वाई9 प्राइम 2019 को ऐसे प्राइस सेगमेंट में उतारा गया है जिसमें 2019 के ज्यादातर पॉपुलर स्मार्टफोन शामिल हैं। इस प्राइस सेगमेंट में Realme X भी है जो पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल और 8 जीबी तक रैम है। Vivo Z1 Pro में होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और तीन रियर कैमरे तो वहीं, Xiaomi Redmi Note 7 Pro भी इसी सेगमेंट में मौजूद है।

हमने आपकी सुविधा के लिए स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के आधार पर हुवावे वाई9 प्राइम 2019, रियलमी एक्स, वीवो ज़ेड1 प्रो और शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो की तुलना की है।
 

Huawei Y9 Prime 2019 बनाम Realme X बनाम Vivo Z1 Pro बनाम Redmi Note 7 Pro की भारत में कीमत

हुवावे वाई9 प्राइम 2019 को भारतीय मार्केट में 15,990 रुपये में बेचा जाएगा। इस दाम में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह हैंडसेट एमराल्ड ग्रीन और सेफायर ब्लू रंग में 7 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सेल पहले Amazon Prime मेंबर्स के लिए शुरू होगी बाकि ग्राहक 8 अगस्त दोपहर 12 बजे से हैंडसेट को खरीद पाएंगे।


रियलमी एक्स (रिव्यू) की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये में बेचा जाएगा। रियलमी एक्स की बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर पर होती है। रियलमी एक्स को पोलर व्हाइट और स्पेस ब्लू रंग में खरीदा जा सकेगा।


वीवो ज़ेड1 प्रो (रिव्यू) की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 16,990 रुपये में बेचा जाएगा। सबसे पावरफुल वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है और इसे 17,990 रुपये में बेचा जाएगा। Vivo Z1 Pro के तीनों कलर वेरिएंट हैं- मिरर ब्लैक, सोनिक ब्लैक और सोनिक ब्लू। इसकी बिक्री Flipkart और वीवो के ई-स्टोर पर होती है।


रेडमी नोट 7 प्रो (रिव्यू) के तीन वेरिएंट उपलब्ध कराए हैं। 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जाता है। ग्राहक रेडमी नोट 7 प्रो के 6 जीबी + 128 जीबी वर्ज़न की कीमत 16,999 रुपये है। रेडमी नोट 7 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को भारत में 15,999 रुपये में बेचा जाता है। रेडमी नोट 7 प्रो नेपट्यून ब्लू, नेब्यूला रेड और स्पेस ब्लैक रंग में फ्लिपकार्ट, मी डॉट कॉम, मी होम, मी स्टूडियो और पार्टनर स्टोर पर मिलता है।
 

Huawei Y9 Prime 2019 vs Realme X vs Vivo Z1 Pro vs Redmi Note 7 Pro specifications

हुवावे वाई9 प्राइम 2019, रियलमी एक्स, वीवो ज़ेड1 प्रो और शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो सभी स्मार्टफोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट से लैस हैं। हुवावे वाई9 प्राइम 2019 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1, रियलमी एक्स एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6.0, वीवो ज़ेड1 प्रो एंड्रॉयड पाई पर आधारित फनटच ओएस9 तो वहीं रेडमी नोट 7 प्रो एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है।

हुवावे वाई9 प्राइम 2019 में 6.59 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) टीएफटी स्क्रीन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। रियलमी एक्स में 6.53 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन से लैस है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। वीवो ब्रांड के इस फोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। रेडमी नोट 7 प्रो में 6.3 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और वाटरड्रॉप नॉच के साथ।
 
lk681hcs

Huawei Y9 Prime 2019 की कीमत है 15,990 रुपये

हुवावे ब्रांड के इस फोन में ऑक्टा-कोर किरिन 710एफ प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। रियलमी एक्स में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं। वीवो ज़ेड1 प्रो में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 616 जीपीयू और 6 जीबी तक रैम दिए गए हैं। रेडमी नोट 7 प्रो में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो हुवावे वाई9 प्राइम 2019 तीन रियर कैमरों वाला हैंडसेट है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा वाइड एंगल से लैस 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर है जो पॉप-अप सेल्फी मॉड्यूल का हिस्सा है।

रियलमी एक्स दो रियर कैमरों के साथ आता है। यहां एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। पॉप-अप मॉड्यूल में 16 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर को जगह मिली है।

तीन रियर कैमरों से लैस है वीवो ज़ेड1 प्रो के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.78 लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 120 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। सेल्फी के दीवानों के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। एआई फिल्टर, बैकलाइट एचडीआर, पोर्ट्रेट बोकेह, पोर्ट्रेट लाइट इफेक्ट्स, एआई स्टीकर्स, एआई ब्यूटी और लाइव फोटो जैसे कैमरा फीचर इस फोन का हिस्सा हैं।

रेडमी नोट 7 प्रो डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में एआई सीन डिटेक्शन, एआई पोर्ट्रेट मोड और नाइट मोड जैसे कैमरा फीचर हैं। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। इस फोन के रियर कैमरे से यूज़र 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

हुवावे वाई9 प्राइम 2019 में 128 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। रियलमी एक्स में 128 जीबी स्टोरेज (यूएफएस 2.1) है लेकिन यह माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ नहीं आता है। वीवो ज़ेड1 प्रो में 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट हैं, दोनों ही वेरिएंट को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। रेडमी नोट 7 प्रो में भी 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज है, कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

हुवावे ब्रांड के इस फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। रियलमी एक्स, वीवो ज़ेड1 प्रो और रेडमी नोट 7 प्रो में भी आपको समान कनेक्टिविटी विकल्प मिलेंगे।

हुवावे वाई9 प्राइम 2019, वीवो ज़ेड1 प्रो और शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है तो वहीं रियलमी एक्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

हुवावे ब्रांड के इस हैंडसेट में 4,000 एमएएच की बैटरी है जो रेगुलर 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रियलमी एक्स की बैटरी 3,765 एमएएच की है और यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वीवो ज़ेड1 प्रो की बैटरी 5,000 एमएएच की है और यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रेडमी नोट 7 प्रो की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करेगी।

वीवो ज़ेड1 प्रो बनाम रियलमी एक्स बनाम हुवावे Y9 प्राइम 2019 बनाम रेडमी नोट 7 प्रो

  वीवो ज़ेड1 प्रो रियलमी एक्स हुवावे Y9 प्राइम 2019 रेडमी नोट 7 प्रो
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग-
डिज़ाइन रेटिंग-
डिस्प्ले रेटिंग-
सॉफ्टवेयर रेटिंग-
परफॉर्मेंस रेटिंग-
बैटरी लाइफ रेटिंग-
कैमरा रेटिंग-
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग-
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.536.536.596.30
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल1080x2340 पिक्सल1080x2340 पिक्सल1080x2340 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो19.5:919.5:919.5:919.5:9
प्रोटेक्शन टाइप-गोरिल्ला ग्लास-गोरिल्ला ग्लास
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)-394391409
हार्डवेयर
प्रोसेसर1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710हाइसिलिकॉन किरिन 710क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675
रैम6 जीबी8 जीबी4 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी128 जीबी128 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांनहींहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडी-माइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉटहां---
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)--512-
कैमरा
रियर कैमरा16-मेगापिक्सल (f/1.78) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)48-मेगापिक्सल (f/1.7) + 5-मेगापिक्सल (f/2.4)16-मेगापिक्सल (f/1.8) + 8-मेगापिक्सल (f/2.4) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)48-मेगापिक्सल (f/1.79, 1.6-micron) + 5-मेगापिक्सल
रियर ऑटोफोकसहां--हां
रियर फ्लैशहांएलईडीएलईडीएलईडी
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल (f/2.0)16-मेगापिक्सल (f/2.0)16-मेगापिक्सल (f/2.0)13-मेगापिक्सल
फ्रंट फ्लैशनहीं---
पॉप-अप कैमरा-हांहां-
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनFuntouch OS 9ColorOS 6.0EMUI 9.1MIUI 10
कनेक्टिविटी
ब्लूटूथहांहांहांहां
यूएसबी ओटीजीहां--हां
माइक्रो यूएसबीहां---
सिम की संख्या2222
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जीहांहांहांहां
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट-802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
यूएसबी टाइप सी-हांहांहां
एनएफसी--हां-
इंफ्रारेड डायरेक्ट---हां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहां--हां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहांहांहां
जायरोस्कोप-हां-हां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 98, 85, 75 इंच डिस्प्ले वाले TCL X11L TV हुए लॉन्च, कंपनी ने कहा टीवी का बादशाह
  2. Apple का iPhone 16 लगातार दूसरी तिमाही में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन
  3. Flipkart Big Billion Days Sale में Nothing Phone 3 को आधे से कम प्राइस में खरीदने का मौका
  4. Flipkart Big Billion Days 2025: Nothing ने Phone (3), Phone 3a Pro, CMF Phone 2 Pro और Nothing Ear पर की छूट की पेशकश
  5. Flipkart Big Billion Days Sale: Realme GT 7T, Realme 15, Realme P4 Pro और कई मॉडल्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  6. Vivo Y31 5G, Y31 Pro 5G भारत में 6500mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  7. Realme P3 Lite 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, फीचर्स
  8. Oppo F31 Pro+ 5G, F31 Pro 5G, F31 5G भारत में 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  9. JioFind, JioFind Pro 4G GPS ट्रैकर लॉन्च, कार में लगाकर रियल टाइम ट्रैकिंग, आवाज सुनने की मिलेगी सुविधा, जानें
  10. Xiaomi 17, 17 Pro और 17 Pro Max होंगे इस साल सितंबर में लॉन्च, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »