अगर आप कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 15,000 रुपये से कम है तो बाज़ार में बहुत सारे विकल्प मौज़ूद हैं। इतने सारे विकल्प में से किसे चुनें, आपकी इसी मुश्किल को आसाान बनाने के लिए हमने 15,000 रुपये से कम वाले कुछ फोन चुने हैं। इनमें कुछ ऐसे फोन शामिल हैं जिनकी कीमत में कटौती हुई है, कुछ पसंदीदा पुराने स्मार्टफोन हैं और कुछ नए फोन भी इस लिस्ट में शामिल हुए हैं। हमने इस लिस्ट में उन्हीं फोन को शामिल किया है जिनका हमने रिव्यू किया है। इस लिस्ट में शामिल सभी फोन एक साल से कम पुराने हैं। 15,000 रुपये से कम कीमत में सबसे बेहतरीन फोन के बारे में जानें।
15,000 रुपये से कम वाले फोन गैजेट्स 360 रेटिंगशाओमी मी ए1 8/10
सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम 8/10
मोटो जी5एस 8/10
शाओमी रेडमी नोट 4 8/10
हॉनर 8 9/10
मोटो जी5 प्लस 8/10
लेनोवो ज़ेड2 प्लस 8/10
1. शाओमी मी ए1शाओमी मी ए1 इस लिस्ट में शामिल सबसे नया स्मार्टफोन है। गैजेट्स 360 ने फोन का
रिव्यू किया है और बैटरी लाइफ को छोड़ दें तो फोन में कुछ भी बुरा नहीं है। कंपनी के बजट स्मार्टफोन आमतौर पर कैमरा डिपार्टमेंट में अच्छा नहीं करते हैं लेकिन मी ए1 के डुअल रियर कैमरे के साथ शाओमी ने इस डिपार्टमेंट में अच्छा देने की कोशिश की है। और एंड्रॉयड वन मोबाइल होने के चलते फोन में रेगुलर अपडेट मिलना भी तय है।
इस फोन में एक फुल एचडी 5.5 इंच डिस्प्ले, 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज व 3080 एमएएच की बैटरी है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जबकि रियर पर दो 12 मेगापिक्सल सेंसर हैं जो इसे 15,000 रुपये से कम वाली कैटेगरी का सबसे बेहतर स्मार्टफोन बनाते हैं।
2. सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइमसैमसंग का यह स्मार्टफोन शानदार स्क्रीन और बेहतरीन डिज़ाइन के साथ किफ़ायती दाम में मिलता है। हमारे
रिव्यू में
सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम ने अच्छी रेटिंग हासिल की। जो लोग बड़े ब्रांड के साथ टिके रहना चाहते हैं उनके लिए 15,000 रुपये से कम में यह एक अच्छा विकल्प है।
इस स्मार्टफोन में एक 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले और एक 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज है। फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
3. मोटो जी5एसएक और नया फोन, 15,000 रुपये से कम कैटरेगरी में
मोटो जी5एस ने कंपनी की मजबूत दावेदारी को बरक़रार रखा है। हमारे
रिव्यू में फोन की ओवरऑल रेटिंग अच्छी रही, हालांकि हमें कैमरा थोड़ा निराशाजनक लगा। इसके अलावा, 15,000 रुपये के अंदर यह अच्छा स्मार्टफोन है।
फोन में एक 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और एक 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी, एंड्रॉयड 7.1 नूगा है।
4. शाओमी रेडमी नोट 4पुराना होने के बावज़ूद,
शाओमी रेडमी नोट 4 आज भी एक बहुत अच्छा बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है। और अपनी कैटेगरी वाले दूसरे महंगे डिवाइस को इसने हमारे
रिव्यू में पीछे छोड़ा है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में कई सारे स्पेसिफिकेशन मी ए1 जैसे हैं। रेडमी नोट 4 में एक 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। इस फोन में एक 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है लेकिन रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल है। फोन में 4100 एमएएच बैटरी है।
5. हॉनर 8हमारी लिस्ट में शामिल सबसे ज़्यादा रेटिंग हासिल करने वाला स्मार्टफोन है हॉनर 8।
हॉनर 8 को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, हालांकि फोन की कीमत में बड़ी कटौती की गई है और अब यह 15,000 रुपये से कम वाली कैटेगरी में शामिल हो गया है। इस कीमत के साथ यह फोन हमारे
रिव्यू में मिली परफॉर्मेंस के हिसाब से खुद ही बेहतर फोन बन जाता है। हालांकि यह एक सिंगल सिम फोन है लेकिन अगर आप दो सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए समस्या हो सकती है।
फोन में एक फुल एचडी 5.2 इंच डिस्प्ले है। इसमें एक 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर व 4 जीबी रैम है। इसमें 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज व 3000 एमएएच की बैटरी है। फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है और रियर कैमरा दो 12 मेगापिक्सल के सेंसर हैं।
6. मोटो जी5 प्लसमोटो जी5 प्लस की कीमत में
कटौती के साथ ही यह फोन 15,000 रुपये से कम वाली कैटेगरी में शामिल हो गया है। हमने अपने
रिव्यू में बताया था कि फोन ने अधिकतर सभी पैरामीटर पर अच्छा परफॉर्म किया। और बैटरी लाइफ के अलावा, बिल्ड क्वालिटी और डिस्प्ले फोन की अहम ख़ासियत हैं।
इस स्मार्टफोन में एक 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 3000 एमएएच बैटरी है। इस फोन में एक 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। फोन एंड्ऱॉयड 7.0 नूगा पर चलता है।
7. लेनोवो ज़ेड2 प्लसलेनोवो ज़ेड2 प्लस इस कीमत के साथ थोड़ा पुराना है और कटौती के साथ यह 10,000 रुपये से कम में आ गया है। लेकिन इस फोन में ज़्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन को चुनौती देने की क्षमता है। जैसा कि हमने अपने
रिव्यू में बताया कि फोन का कैमरा निराश करता है, लेकिन फोन दूसरे डिपार्टमेंट जैसे बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस में अच्छा करता है।
फोन में 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी है और इसमें 5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है।
15,000 रुपये से कम कैटेगरी वाले डिवाइस में ये सबसे बेहतर फोन हैं। और अगर आपने इनमें से किसी फोन का इस्तेमाल किया है तो आप कमेंट करके बताएं कि आपको यह फोन कैसा लगा।