• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Asus Zenfone 8 Pro के बाद अब Zenfone 8 Mini को मिला सर्टिफिकेशन, जल्द होगा भारत में लॉन्च!

Asus Zenfone 8 Pro के बाद अब Zenfone 8 Mini को मिला सर्टिफिकेशन, जल्द होगा भारत में लॉन्च!

Asus ZenFone 8 Mini को लेकर माना जा रहा है कि यह 5.9 इंच डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस होगा। इसके अलावा, यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 16 जीबी रैम मौजूद होगा।

Asus Zenfone 8 Pro के बाद अब Zenfone 8 Mini को मिला सर्टिफिकेशन, जल्द होगा भारत में लॉन्च!

Asus ZenFone 8 Mini में मिल सकती है 4,000 एमएएच की बैटरी

ख़ास बातें
  • Asus ZenFone 8 सीरीज़ ग्लोबली 12 मई को होगी लॉन्च
  • मिनी के अतिरिक्त सीरीज़ में शामिल होंगे ZenFone 8 और ZenFone 8 Pro फोन
  • सभी फोन में मिल सकता है स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर
विज्ञापन
Asus ZenFone 8 Mini स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा, जिसके संकेत कथित ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) लिस्टिंग से मिले हैं। यह स्मार्टफोन Asus ZenFone 8 सीरीज़ का हिस्सा हो सकता है, जिसमें वनीला ZenFone 8 और ZenFone 8 Pro स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। एक दिन पहले कथित रूप से असूस ज़ेनफोन 8 प्रो फोन को बीआईएस सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ था, वहीं अब मिनी वेरिएंट भी वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। आपको बता दें, ज़ेनफोन 8 सीरीज़ ग्लोबली 12 मई को लॉन्च होगी। हालांकि, फिलहाल इसकी भारत लॉन्च तारीख साफ नहीं हुई है। पुरानी रिपोर्ट से इशारा मिलता था कि इस सीरीज़ के सभी स्मार्टफोन्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं।

@the_tech_guy) नामक टिप्सटर ने ट्विटर पर एक लिस्ट पोस्ट की है, इस लिस्ट में मॉडल नंबर ASUS_I006D देखा जा सकता है। पिछली रिपोर्ट्स की मानें, तो यह मॉडल नंबर Asus ZenFone 8 Mini से जुड़ा हुआ है। इससे पहले यह मॉडल नंबर गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट हो चुका है। लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 16 जीबी रैम मौजूद होगी। वहीं, अब लेटेस्ट लीक में यह फोन कथित रूप से BIS लिस्टिंग पर पर लिस्ट हुआ है, जिससे सीधे संकेत मिलते हैं कि यह फोन ग्लोबल लॉन्च के बाद भारत में भी दस्तक देने वाला है। हालांकि, अभी फोन के भारत लॉन्च तारीख से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि कल इसी टिप्सटर ने जानकारी दी थी कि सीरीज़ का Asus ZenFone 8 Pro स्मार्टफोन भी कथित रूप से BIS पर लिस्ट हुआ था। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि असूस ज़ेनफोन 8 प्रो और असूस जेनफोन 8 मिनी स्मार्टफोन यकिनन ही भारत में लेकर आए जाएंगे।

आपको बता दें, Asus ZenFone 8 Mini को लेकर माना जा रहा है कि यह 5.9 इंच डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस होगा। इसके अलावा, यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 16 जीबी रैम मौजूद होगा। साथ ही फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी और 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा, जिसका खुलासा TUV SUD सर्टिफिकेशन से हुआ है।

यह सीरीज़ 12 मई को ग्लोबली वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च की जाएगी, यह इवेंट 7pm CEST (भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे) शुरू होगा।
 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing Phone 3a Lite Launched: इसमें है नोटिफिकेशन लाइट, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, जानें कीमत
  2. OnePlus 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट 
  3. अब AI उड़ाएगा फाइटर जेट, वो भी बिना किसी रनवे के? आ गया दुनिया का सबसे एडवांस्ड जेट!
  4. स्मार्टफोन से खुलेगी गाड़ी, स्टार्ट भी होगी! Samsung ने महिंद्रा की इन कारों के लिए जारी किया कमाल का फीचर
  5. Apple का iPhone Air पर भरोसा बरकरार, मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी कटौती!
  6. महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!
  7. 3 बार फोल्ड होने वाले फोन Galaxy Z Trifold की पहली झलक, मिलेगी 10 इंच बड़ी स्क्रीन!
  8. ये है HMD का नया स्मार्टफोन, मगर बॉक्स पर HMD नहीं, कुछ और लिखा है!
  9. Moto G67 Power जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  10. 4GB रैम, HD प्लस डिस्प्ले के साथ Tecno Pop 10 फोन गूगल की लिस्टिंग में आया नजर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »