ASUS Zenfone 8 सीरीज़, Redmi Note 10S और HTC Vivecon जैसे कई प्रोडक्ट्स को इस हफ्ते लॉन्च किया जाने वाला है, जिसका सम्पूर्ण विवरण हम अपने इस लेख में आपके लिए लेकर आए हैं। प्रोडक्ट लॉन्च का सिलसिला 11 मई से शुरू होगा, जिसमे HTC कंपनी अपना नया VR हार्डवेयर लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा असूस ज़ेनफोन 8 सीरीज़ 12 मई ग्लोबली लॉन्च की जाएगी। भारत लॉन्च की बात करें, तो 13 मई को भारत में Redmi Note 10S फोन और Redmi Watch से पर्दा उठाएगी।
आइए जानते हैं इस हफ्ते होने वाले मेगा लॉन्च पर-
HTC Vivecon
HTC का ViveCon 2021 इवेंट 11 मई से शुरू होने वाला है, जिसकी
घोषणा कंपनी ने पिछले महीने ही कर दी थी। उम्मीद की जा रही है कि टेक निर्माता कंपनी इस इवेंट के दौरान अपना नया VR हेडसेट लॉन्च कर सकती है। यह HTC Vive Air VR हेडसेट हो सकता है, जो HTC की Vive VR हेडसेट परिवार का नया सदस्य होगा, जिसमें पहले से ही Cosmos सीरीज़, Pro सीरीज़ और Focus सीरीज़ शामिल हैं।
Asus Zenfone 8 series
Asus Zenfone 8 सीरीज़ को ग्लोबली 12 मई को लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में वनीला ASUS Zenfone 8,
Asus ZenFone 8 Pro और
Asus ZenFone 8 Flip आदि फोन शामिल हो सकते हैं। पुरानी रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि इस सीरीज़ के सभी स्मार्टफोन्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होंगे। वनीला ज़ेनफोन 8 फोन 5.92 इंच स्क्रीन के साथ दस्तक देगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। यह सीरीज़ 12 मई को ग्लोबली वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च की जाएगी, यह इवेंट 7pm CEST (भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे) शुरू होगा।
Redmi Note 10S and Redmi Watch
भारत लॉन्च की बात करें, तो 13 मई को
Redmi Note 10S भारत में
लॉन्च किया जाएगा। रेडमी नोट 10एस फोन को मार्च महीने में ग्लोबली लॉन्च किया गया था, जो कि 6.43 इंच फुल-एचडी + एमोलेड होल-पंच डिस्प्ले से लैस है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 5,000 एमएएच की बैटरी और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। माना जा रहा है कि इसके साथ कंपनी Redmi Watch को भी लॉन्च करेगी, जो कि पिछले साल चीन में लॉन्च की गई थी। Xiaomi इसके लिए ‘special #LaunchFromHome event' का
आयोजन करने वाली है, जिसका लाइवस्ट्रीम कंपनी के यूट्यूब व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। फोन की कीमत और उपलब्धता संबंधी जानकारी इस दौरान रिवील की जाएगी।