Asus 6Z उर्फ ZenFone 6 को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। असूस ब्रांड के इस लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन असूस 6ज़ेड को आज नई दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाना है। कुछ समय पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने Zen और ZenFone ट्रेडमार्क वाले प्रोडक्ट की बिक्री पर रोक लगा दी थी। इसके बाद Asus ने कहा था कि असूस ज़ेनफोन 6 को भारत में दूसरे नाम से उतारा जाएगा। Asus द्वारा भेजे मीडिया इनवाइट और Flipkart पर अपडेटेड माइक्रोसाइट से इस बात का पता चला था कि ZenFone 6 को भारत में Asus 6z नाम से लॉन्च किया जाएगा। Asus 6Z की मुख्य खासियतें यह है कि यह स्मार्टफोन मोटराइज्ड रोटेटिंग कैमरा मॉड्यूल से लैस है जो रियर और फ्रंट दोनों ही कैमरों का काम करेगा। साथ ही इसमें फुल-एचडी+ डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है।
Asus ZenFone 6 का लॉन्च समय और ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
असूस 6ज़ेड को नई दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Asus इंडिया के आधिकारिक
Facebook,
Twitter और
YouTube चैनल के अलावा
Flipkart पर भी होगी। हमने खबर के बीच में वीडियो लिंक को ऐम्बेड किया है, इवेंट शुरू होने के बाद अब वीडियो पर दिख रहे प्ले बटन पर क्लिक करके इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को देख पाएंगे।
Asus 6Z की भारत में कीमत (उम्मीद)
असूस 6ज़ेड की भारत में कीमत से पर्दा तो आज इवेंट के दौरान ही उठेगा लेकिन पिछले महीने स्मार्टफोन को स्पेन में लॉन्च किया गया था। Asus 6Z की शुरुआती कीमत 499 यूरो ( लगभग 39,000 रुपये) है। इस दाम में 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट मिलेगा, इसके 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 559 यूरो ( लगभग 43,600 रुपये) और इसका टॉप वेरिएंट 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट से लैस है और इसकी कीमत 599 यूरो ( लगभग 46,700 रुपये) है।
Asus 6Z स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) वाले असूस 6ज़ेड में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस स्क्रीन है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92 प्रतिशत है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो ZenFone 6 में यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, वाई-फाई 802.11एसी (वाई-फाई 5), ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और जीपीएस शामिल है।
अब बात कैमरा सेटअप की। Asus 6Z में डुअल कैमरा सेटअप है, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.79 है और यह लेसर फोकस के साथ आता है, साथ ही 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी है। Asus ब्रांड के इस फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ आती है।