अमेरिकी डिवाइसेज कंपनी Apple के आगामी iPhone 15 का भारत में प्रोडक्शन शुरू किया जा रहा है। इससे एपल के चीन के मुख्य मैन्युफैक्चरिंग बेस और भारत में मैन्युफैक्चरिंग के बीच अंतर को घटाया जा सकेगा। एपल के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करने वाली Foxconn की तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर की फैक्टरी में नए स्मार्टफोन्स की सप्लाई चीन मे कंपनी की फैक्टरियों से इनकी डिलीवरी के कुछ सप्ताह बाद करने की तैयारी की जा रही है।
Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, एपल की योजना भारत में बनने वाले
आईफोन्स की वॉल्यूम तेजी से बढ़ाने की है। अमेरिका और चीन के बीच तनाव की वजह से एपल चीन में मैन्युफैक्चरिंग पर अपनी निर्भरता घटाने पर विचार कर रही है। केंद्र सरकार की ओर से प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव जैसी कुछ योजनाओं के जरिए स्मार्टफोन्स सहित इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसका फायदा एपल जैसी कंपनियों को मिल सकता है।
आईफोन 14 से पहले एपल की भारत में आईफोन असेंबली की हिस्सेदारी इसके कुल प्रोडक्शन में बहुत कम थी। हालांकि, पिछले एक वर्ष में
कंपनी ने देश में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाया है। एपल को मार्च के अंत तक आईफोन के कुल प्रोडक्शन का सात प्रतिशत भारत से मिला था। कंपनी की नई आईफोन सीरीज को 12 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। देश में आईफोन 15 का प्रोडक्शन कंपोनेंट्स की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। इन कंपोनेंट्स में से अधिकार का इम्पोर्ट किया जाता है। सूत्रों ने बताया कि एपल के भारत में अन्य सप्लायर्स — Pegatron और Wistron भी जल्द आईफोन 15 की असेंबलिंग शुरू करेंगे। विस्ट्रॉन की फैक्टरी को Tata Group एक्वायर कर रहा है।
इस बारे में Apple की प्रवक्ता और विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन के प्रतिनिधियों ने टिप्पणी करने से मना कर दिया। फॉक्सकॉन को टिप्पणी के लिए भेजे गए निवेदन का उत्तर नहीं मिला। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus में 48 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। यह कैमरा अधिक लाइट कैप्चर कर सकेगा जिससे इमेज की क्वालिटी बेहतर होगी। इस कैमरा के iPhone 14 Pro के समान होने की संभावना है। ग्लोबल इकोनॉमी में कमजोरी और स्मार्टफोन मार्केट में गिरावट के पूर्वानुमान के बावजूद एपल ने आईफोन की नई सीरीज की बड़ी संख्या में सप्लाई तैयार रखने की योजना बनाई है।