दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि चर्चित कंपनी ऐप्पल इंक और अन्य वैश्विक बड़ी कंपनियां भारत के इलेक्ट्रानिक क्षेत्र में निवेश के अवसर खोज रही हैं। इस क्षेत्र में अब तक 1.2 लाख करोड़ रूपये से अधिक का निवेश हुआ है।
प्रसाद ने औद्योगिक संस्था सीआईआई के वाषिर्क सत्र में कहा, ‘‘जब मैं मंत्री बना था, हमारे पास इलेक्ट्रानिक निर्माण में 11198 करोड़ रूपये का निवेश था। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब तक यह 1.2 लाख करोड़ रूपये से अधिक है जो या तो भारत में निवेश किया गया है या इसकी प्रतिबद्धता जाहिर की गई है।''
उन्होंने कहा कि पिछले साल भारत में 11.1 करोड़ मोबाइल फोन बनाए गए जो निर्माण में 81 प्रतिशत की वृद्धि दर से किया गया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।