Amazon Prime Days सेल की शुरुआत 26 जुलाई से होने जा रही है, जो कि 27 जुलाई तक चलेगी। यह दो दिवसीय सेल प्राइम सदस्यों के लिए एक्सल्यूसिवली आयोजित की जाने वाली वार्षिक सेल है। ई-कॉमर्स वेबसाइट इस सेल के दौरान प्राइम सदस्यों के लिए स्मार्टफोन्स से लेकर विभिन्न इलेक्ट्रोनिक्स व एक्सेसरीज़ पर कई बेहतरीन डील्स और डिस्काउंट ऑफर लेकर आती है। हालांकि, आज हम इस लेख के माध्यम से आपको उन 5G स्मार्टफोन्स की जानकारी देने वाले हैं, जो कि सेल में आपको खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। जी हां, सेल के दौरान ग्राहक OnePlus, Xiaomi, Samsung, iQOO जैसे ब्रांड्स के 5G इनेबल स्मार्टफोन खरीद सकेंगे, खास बात यह है कि इनकी कीमत महज 14,000 रुपये से शुरू होती है। आइए एक नज़र डालते हैं सेल में उपलब्ध होने वाले 5जी स्मार्टफोन्स पर।
Redmi Note 10T 5G
Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन को पिछले दिनों ही भारत में
लॉन्च किया गया है, इसकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है यह फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। यह फोन क्रोमियम व्हाइट, ग्रेफाइट ब्लैक, मेटैलिक ब्लू और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। Amazon सेल के दौरान यह फोन पहली बार खरीद के लिए 26 जुलाई से उपलब्ध होगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रेडमी नोट 10टी 5जी फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB रैम को जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
iQoo Z3
iQoo Z3 फोन भारत में जून में
लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 19,990 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसका एक 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज विकल्प भी है, जिनकी कीमत क्रमश: 20,990 रुपये और 22,990 रुपये है। यह ऐस ब्लैक और साइबर ब्लू कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो आइकू ज़ेड3 फोन iQoo 1.0 के लिए एंड्रॉयड 11 आधारित OriginOS पर चलता है। फोन में 6.58 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,408 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह फोन फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 620 जीपीयू, 8 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, इसे आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है। आइकू ज़ेड3 फोन में 4,400 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
Samsung Galaxy M42 5G
Samsung Galaxy M42 5G फोन के 6GB + 128GB स्टोरेज की
कीमत भारत में 21,999 रुपये है, वहीं, इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एम42 5जी फोन प्रिज्म डॉट ब्लैक और प्रिज्म डॉट ग्रे में आता है।
सैमसंग गैलेक्सी एम42 5जी फोन Android 11 पर आधारित One UI 3.1 पर चलता है। फोन में 6.6-inch एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ कंपनी ने 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।
Mi 10i
Mi 10i को भारत में 20,999 रुपये की कीमत में
लॉन्च किया गया है। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिल रही है। वहीं इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। फोन को पैसिफिक सनराइज़, मिडनाइट ब्लैक, और अटलांटिक ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Mi 10i में 6.67-inch full-HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल्स है। यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G SoC से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक का स्टोरेज ऑप्शन मिल है। फोन के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। Mi 10i में कंपनी ने 4,820mAh बैटरी दी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
OnePlus Nord 2 5G
OnePlus Nord 2 5G फोन को भारत में 22 जुलाई को ही
लॉन्च किया गया है, फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, इसका 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट क्रमश: 29,999 रुपये और 34,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। फोन को Blue Haze, Gray Sierra और Green Wood (केवल भारत के लिए) कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
वनप्लस नॉर्ड 2 5जी Android 11 पर आधारित OxygenOS पर चलता है। फोन में मौजूद 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1200-AI चिपसेट मिलता है, जिसे 12GB तक LPDDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 32-मेगापिक्सल Sony IMX615 कैमरा सेंसर मिलता है। OnePlus Nord 2 5G में 4,500mAh क्षमता की बैटरी मिलती है, जो Warp Charge 65W टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है।