• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • 12GB रैम और 50MP कैमरा के साथ OnePlus Nord 2 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

12GB रैम और 50MP कैमरा के साथ OnePlus Nord 2 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord 2 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, इसका 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट क्रमश: 29,999 रुपये और 34,999 रुपये में लॉन्च हुआ है।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
12GB रैम और 50MP कैमरा के साथ OnePlus Nord 2 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord 2 5G की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है

ख़ास बातें
  • OnePlus Nord 2 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है
  • 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जाएगा वनप्लस का नया फोन
  • 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 65W की दमदार फास्ट चार्जिंग से है लैस
विज्ञापन
OnePlus Nord 2 5G को कंपनी की Nord सीरीज़ के लेटेस्ट मॉडल के तौर पर गुरुवार को लॉन्च किया गया। क्वाड रियर कैमरा सेटअप और डुअल सेल्फी कैमरों से लैस पिछले साल के OnePlus Nord की तुलना में नया Nord 2 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सिंगल सेल्फी कैमरा के साथ आता है। हालांकि, नए स्मार्टफोन में पिछले मॉडल की तुलना में कई अपग्रेड्स शामिल किए गए हैं। इनमें मुख्य रूप से बड़ा प्राइमरी कैमरा, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग शामिल हैं। OnePlus Nord 2 5G MediaTek के चिपसेट के साथ आने वाला कंपनी का पहला फोन है। स्मार्टफोन के साथ-साथ चीनी कंपनी ने OnePlus Buds Pro ट्रू वायरलेस (TWS) ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है।
 

OnePlus Nord 2 5G, OnePlus Buds Pro price in India, availability details

OnePlus Nord 2 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, इसका 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट क्रमश: 29,999 रुपये और 34,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। फोन को Blue Haze, Gray Sierra और Green Wood (केवल भारत के लिए) कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

इसकी उपलब्धता की बात करें, तो OnePlus Nord 2 5G भारत में Amazon और OnePlus.in के माध्यम से 28 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध होगा। एक अर्ली एक्सेस सेल भी होगी, जिसके तहत OnePlus Red Cable Club के सदस्य इसे 26 जुलाई से OnePlus.in साइट और कंपनी के ऑफलाइन रिटेल चैनलों के जरिए खरीद सकेंगे। फोन 28 जुलाई से Vijay Sales के जरिए भी खरीदा जा सकेगा।

OnePlus Nord 2 5G पर लॉन्च ऑफर्स में HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ-साथ EMI लेनदेन और एक्सचेंज ऑफर के तहत 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी शामिल है।
 

OnePlus Nord 2 5G specifications

डुअल-सिम (नैनो) वनप्लस नॉर्ड 2 5जी Android 11 पर आधारित OxygenOS पर चलता है। वनप्लस और ओप्पो के बीच हालिया विलय के कारण कस्टम स्किन विशेष रूप से Oppo के ColorOS 11.3 पर आधारित है। फोन में मौजूद 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1200-AI चिपसेट मिलता है, जिसे 12GB तक LPDDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.88 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर है। सेटअप में f/2.25 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है, जिसमें 119.7 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू (FoV) मिलता है और इसे इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) के साथ जोड़ा गया है। तीसरा सेंसर एफ/2.5 लेंस से लैस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 32-मेगापिक्सल Sony IMX615 कैमरा सेंसर मिलता है, जिसका अपर्चर f/2.45 है और यह EIS सपोर्ट करता है।
 
oneplus

OnePlus Nord 2 5G में 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस/ नेवआईसी, एनएफसी और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। बोर्ड पर नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट भी है।

OnePlus Nord 2 5G में 4,500mAh क्षमता की बैटरी मिलती है, जो Warp Charge 65W टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। इसका डायमेंशन 158.9x73.2x8.25mm और वज़न 189 ग्राम है।

Play Video
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • 5G-ready, powerful SoC
  • Good camera performance
  • 65W fast charging
  • Promised software support
  • कमियां
  • No IP rating
  • Competition has 120Hz refresh rate displays
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all... ...और भी

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. TCS पर लगा अमेरिकी वर्कर्स के साथ भेदभाव करने का आरोप
  2. Honor का GT Pro अगले सप्ताह होगा लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  3. Motorola ने भारत में लॉन्च किया 16GB रैम, 120Hz OLED डिस्प्ले वाला Moto Book 60 लैपटॉप, जानें कीमत
  4. PlayStation खरीदने का अच्छा मौका! PS5 Slim पर Rs 5 हजार की फ्लैट छूट, यहां से खरीदें
  5. Infosys को लगा झटका, प्रॉफिट में 11 प्रतिशत की गिरावट
  6. Oppo A5 Pro 5G भारत में 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ अप्रैल में होगा लॉन्च! डिजाइन भी हुआ लीक
  7. Flipkart ने खत्म किया Work From Home, अब हफ्ते में 5 दिन ऑफिस आना होगा!
  8. itel ने मात्र 10 हजार रुपये में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ itel A95 5G किया लॉन्च
  9. Realme अगले सप्ताह भारत में लॉन्च करेगी 14T, डुअल रियर कैमरा यूनिट
  10. OnePlus Pad 3R जल्द होगा लॉन्च! 13-इंच डिस्प्ले और 12,140mAh बैटरी वाला टैबलेट दिखा FCC पर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »