सैमसंग ने मार्च में अपने
गैलेक्सी एस8 और
गैलेक्सी एस8+ स्मार्टफोन
लॉन्च किए थे। कंपनी ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इन स्मार्टफोन में कई सारे नए फ़ीचर दिए हैं। अब, एक ताजा बयान में सैमसंग ने दावा किया कि गैलेक्सी एस8 को अमेरिका में 'अब तक सबसे बेहतर' प्री-ऑर्डर मिले हैं।
कंपनी ने अपने इस बयान की जानकारी
मीडिया आउटलेट को भेजी। और इसके मुताबिक, गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ के लिए पिछले साल आए
गैलेक्सी एस7 से 30 प्रतिशत ज़्यादा प्री-ऑर्डर मिले। गैलेक्सी नोट 7 विवाद के बाद इतना बड़ा आंकड़ा निश्चित तौर पर कंपनी के लिए राहत की बात है। क्योंकि इससे लोगों के बीच ब्रांड और इसके प्रोडक्ट के प्रति अच्छी छवि का पता चलता है। गैलेक्सी एस8 के प्री-ऑर्डर की संख्या अकेले दक्षिण कोरिया में ही
10 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है।सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अमेरिका के उपाध्यक्ष टिम बेक्सटर ने एक बयान में कहा, ''गैलेक्सी एस8 और एस8+ के लिए मिल रही प्रतिक्रिया को देखकर हम बेहद खुश हैं। गैलेक्सी एस8 और एस8+ हमारी प्रतिबद्धिता का परिणाम है और बाज़ार ने प्रतिक्रिया दे दी है- पिछले साल के गैलेक्सी एस7 की तुलना में एक साल के अंदर 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ हमने अब तक का सबसे बेहतर परफॉर्म किया है। यह प्रतिक्रिया हमारा उत्साह बढ़ाने वाली है। हमारी कोशिश हमारे ग्राहकों को ज़्यादा बेहतर, स्मार्ट और शानदार अनुभव देने की है।''
इससे पहले शुरुआत में फोन लेने वाले यूज़र ने डिस्प्ले पर रेड कलर की परछांई दिखने की शिकायत की थी। और सेटिंग में कई बदलाव के बाद भी यह समस्या नहीं सुलझने की ख़बरें आईं। सैमसंग ने पुष्टि की है कि इसके लिए एक सॉफ्टवेयर अपडेट आने वाला है। सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ को क्रमशः 57,900 रुपये और 64,900 रुपये में लॉन्च किया है। गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 4,499 रुपये का एक वायरलेस चार्जिंग एक्सेसरी मफ्त मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और फोन को 5 मई से उपलब्ध कराया जाएगा।