Xiaomi Mijia Smart Airbag Foot Bath 2 Pro Lift Version में इलेक्ट्रिक डुअल-स्क्रू लिफ्टिंग स्ट्रक्चर दिया गया है, जो एक बटन दबाने पर टब को अपने आप उठाता और फोल्ड करता है।
                Photo Credit: Xiaomi
Xiaomi Mijia Smart Airbag Foot Bath 2 Pro Lift Version की कीमत 1,149 युआन (लगभग 14,300 रुपये) है
Xiaomi ने चीन में अपना नया Mijia Smart Airbag Foot Bath 2 Pro Lift Version लॉन्च किया है। इस स्मार्ट फुट बाथ में फुल-फुट एयरबैग मसाज सिस्टम दिया गया है जो पैर के ऊपरी हिस्से से लेकर तलवों तक पूरा कवरेज देता है। Xiaomi का दावा है कि इस लिफ्टिंग सिस्टम ने 10,000 से ज्यादा बार टेस्ट पास किया है। सफाई के लिए Xiaomi ने इसमें UV स्टरलाइजेशन लैंप जोड़ा है जो पानी की पाइपलाइन के अंदर लगा होता है। Xiaomi का यह फुट बाथ HyperOS इकोसिस्टम से भी कनेक्ट होता है और Mi Home ऐप या Xiao AI वॉयस असिस्टेंट से कंट्रोल किया जा सकता है।
Xiaomi Mijia Smart Airbag Foot Bath 2 Pro Lift Version अब JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1,149 युआन (लगभग 14,300 रुपये) रखी गई है।
Xiaomi Mijia Smart Airbag Foot Bath 2 Pro Lift Version में इलेक्ट्रिक डुअल-स्क्रू लिफ्टिंग स्ट्रक्चर दिया गया है, जो एक बटन दबाने पर टब को अपने आप उठाता और फोल्ड करता है। यह फुट बाथ यूज के समय 35 सेंटीमीटर तक फैल जाता है और इस्तेमाल के बाद सिर्फ 18 सेंटीमीटर तक फोल्ड होकर आसानी से बेड या कैबिनेट के नीचे रखा जा सकता है। सफाई के लिए Xiaomi ने इसमें UV स्टरलाइजेशन लैंप जोड़ा है जो पानी की पाइपलाइन के अंदर लगा होता है।
Xiaomi का कहना है कि यह सिस्टम E. coli और Staphylococcus aureus जैसे बैक्टीरिया को 99.9% तक खत्म कर देता है। यह तीन जोन - टो, आर्च और हील पर फोकस करता है। डिवाइस में हीटिंग और वाइब्रेशन फीचर भी हैं जो ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने और थकान कम करने में मदद करते हैं। इसमें DPS वॉटर-इलेक्ट्रिक सेपरेशन हीटिंग सिस्टम दिया गया है जो पानी का तापमान 35°C से 48°C के बीच कंट्रोल करता है। अगर तापमान 54°C से ऊपर जाता है तो सिस्टम ऑटोमैटिक E2 अलर्ट दिखाकर हीटिंग बंद कर देता है।
नए Xiaomi डिवाइस में 1.5 मीटर की केबल दी गई है जिसमें बिल्ट-इन लीकेज प्रोटेक्शन है जो किसी भी इलेक्ट्रिकल फॉल्ट पर 0.1 सेकंड में पावर कट कर देता है। इसके अलावा, यह HyperOS इकोसिस्टम से भी कनेक्ट होता है और Mi Home ऐप या Xiao AI वॉयस असिस्टेंट से कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें 10 इंटेलिजेंट मसाज मोड्स, 4 कस्टम प्रीसेट और 7-दिन का फुट बाथ कैलेंडर दिया गया है जो आपकी रूटीन को रिकॉर्ड रखता है। डिवाइस में स्मार्ट कंट्रोल पैनल, 5 से 60 मिनट तक का एडजस्टेबल टाइमर और मेमोरी फंक्शन दिया गया है जो पिछले सेटिंग्स को याद रखता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
                            
                            
                                Beaver Moon: 5 नवंबर को आसमान में खिलेगा 'बीवर मून', क्यों खास है चांद का यह रूप, जानें
                            
                        
                    
                            
                            
                                बोतल में बंद हो रहा है 'सूरज', AI से होगा कंट्रोल, NVIDIA के इस प्रोजेक्ट ने उड़ा डाले होश!
                            
                        
                    
                            
                            
                                भारत के स्मार्टफोन मार्केट की सेल्स 5 प्रतिशत बढ़ी, 30,000 रुपये से ज्यादा के हैंडसेट्स की मजबूत डिमांड